सिलाव : स्थानीय प्रखंड के बलवाचक गांव में डायरिया से दर्जनों लोग बीमार हो गये़ गांव में डायरिया का भीषण प्रकोप है. गांव के विक्रम कुमार,सावेरीया कुमारी,मंजू देवी, राजकुमार चौहान, सोमरी देवी,सुषमा कुमारी,मुन्ना कुमार,मुन्ना चौहान, विरेंद्र चौहान, विन्ता कुमारी, पप्पु कुमार को स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि यहां गंदगी का अंबार लगा है़ पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है़
ना ही इस गांव में कभी छिड़काव हुआ है़ अगर जल्द ही कोई उपाय नहीं किया गया तो पूरे गांव डायरिया की चपेट में आ जायेगा़