28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी विद्यालय के छात्रों ने अधिकारी को बनाया बंधक

आक्रोश. स्कूल में अनियमितता का आरोप समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल कर रहे छात्रों से मिलने आये थे कल्याण पदाधिकारी बिहारशरीफ/हरनौत : एससी विद्यालय मुढ़ारी हरनौत के छात्रों ने गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी को घंटों बंधक बनाये रखा. विद्यालय भोजन, आवास, वस्त्र व शिक्षण की लचर व्यवस्था से नाराज विद्यालय के छात्रों ने जिला […]

आक्रोश. स्कूल में अनियमितता का आरोप

समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल कर रहे छात्रों से मिलने आये थे कल्याण पदाधिकारी
बिहारशरीफ/हरनौत : एससी विद्यालय मुढ़ारी हरनौत के छात्रों ने गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी को घंटों बंधक बनाये रखा. विद्यालय भोजन, आवास, वस्त्र व शिक्षण की लचर व्यवस्था से नाराज विद्यालय के छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र पाठक एवं विद्यालय के शिक्षकों को कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया. नाराज छात्रों का कहना था कि डा. भीम राव अंबेदकर आवासीय विद्यालय मुढ़ारी में व्यवस्था में घोर कमी है.
चाह कर भी विद्यालय के छात्र बेहतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. यहां न रहने की व्यवस्था है और न खाने की और नहीं पढ़ने की व्यवस्था है. बरसात के दिनों में छत से पानी रिसता रहता है. जिसके कारण यहां के छात्रों को बरसात के दिनों में रात भर जागना पड़ता है. खाने में भी गुणवत्ता का घोर अभाव है. विद्यालय के छात्रों को पिछले डेढ़ वर्षों से पोशाक नहीं दिया गया है. विद्यालय में एक चापाक होने के कारण पीने के पानी के लिए कतार में खड़ा पड़ता है. टंकी से भी गंदा पानी गिरता है. संगीत शिक्षा की सामग्री बेकार पड़ी हुई है. विद्यालय में कंप्यूटर तो है मगर शिक्षक नहीं है. इसकी शिकायत विद्यालय के हेडमास्टर के अलावा यहां आने वाले अनेक अधिकारियों से की गयी है.
फिर भी समस्या का निदान नहीं किया गया है. इसी समस्या को लेकर विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने गुरुवार को भूख हड़ताल की थी. इसकी सूचना पाकर जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र पाठक विद्यालय पहुंचे थे. जिन्हें छात्रों की नाराजगी झेलनी पड़ी. बंधक बनाये जाने की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व एसडीओ ने विद्यालय पहुंच कर बंधक बनाये गये जिला कल्याण पदाधिकारी व शिक्षकों को मुक्त कराया.
एसडीओ सुधीर कुमार ने छात्रों को बताया कि आप लोगों की सभी समस्याओं विद्यालय में संगीत के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. एक नया चापाकल भी लगाया जायेगा.
साथ ही एसडीओ ने वार्डेन को रात में भी विद्यालय में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नये भवन बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें