36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बावजूद रोपनी में तेजी नहीं

इस्लामपुर में सबसे अधिक धान की रोपाई अस्थावां में महज दो फीसदी ही रोपाई बिहारशरीफ. जिले में अच्छी बारिश होने के बावजूद धान की रोपाई में तेजी नहीं आ रही है. अब तक जो आंकड़े प्राप्त हुए उसमें से 20 जुलाई तक जिले में हुई धान की रोपाई में सबसे ज्यादा इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र में […]

इस्लामपुर में सबसे अधिक धान की रोपाई
अस्थावां में महज दो फीसदी ही रोपाई
बिहारशरीफ. जिले में अच्छी बारिश होने के बावजूद धान की रोपाई में तेजी नहीं आ रही है. अब तक जो आंकड़े प्राप्त हुए उसमें से 20 जुलाई तक जिले में हुई धान की रोपाई में सबसे ज्यादा इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपाई हो सकी है. इस प्रखंड में 22 फीसदी रोपाई हो चुकी है.
धान रोपाई कार्य में सबसे पीछे अस्थावां प्रखंड क्षेत्र है. जहां महज दो फीसदी ही खेतों में किसान धान की रोपाई करने में सफल हुए हैं. धान की रोपाई में जितनी रफ्तार आनी चाहिए, अब तक नहीं आ सकी है. सावन माह में धान की रोपाई संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है. हालांकि हाल के दिनों में किसान धान की रोपाई करने में जोर शोर से लगे हैं. उम्मीद है कि सावन माह में जिले में धान की रोपाई अच्छी होगी.
1.28 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य
जिले में इस बार 1.28 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती करने का विभागीय लक्ष्य है. जिसके एवज में 20 जुलाई तक जिले में महज 11216 हेक्टेयर भूमि में ही धान की रोपाई हो सकी है. जिसमें से सबसे अधिक इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र में 2653 हेक्टेयर में धान की रोपाई हो सकी है.
इस प्रखंड में 12000 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके बाद दूसरे नम्बर पर एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र है जहां 15 फीसदी रोपाई हो चुकी है. यानी के यहां पर 8300 के विरुद्ध 1283 हेक्टेयर में किसान धान की रोपनी कर लिये हैं. अब तक सबसे कम अस्थावां प्रखंड में महज दो फीसदी ही धान की रोपाई हो सकी है. यहां पर मात्र 160 हेक्टेयर में ही रोपाई हुई है, जबकि लक्ष्य 7000 हेक्टेयर में धान की खेती करने का है.
अब तक सबसे अधिक बारिश सरमेरा,पर रोपाई दस फीसदी
जुलाई माह में अब तक सबसे अधिक बारिश सरमेरा प्रखंड में 369.2 एमएम हुई है. पर रोपाई के मामले जिले में तीसरा स्थान है. यहां पर 20 जुलाई तक महज दस फीसदी ही धान की रोपनी हो सकी है.
यानी की 7800 लक्ष्य के विरुद्ध 798 हेक्टेयर में किसान धान की रोपाई कर पाये हैं. इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र में बारिश के मामले दूसरा स्थान पर है. यहां पर उक्त तिथि तक 361.4 एमएम बारिश हो चुकी है. बारिश के मामले में दूसरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें