28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर्स घोटाले की जद में आये चार उच्च विद्यालयों की होगी जांच

बिहारशरीफ : पर्स घोटाले की आंच से नालंदा भी अछूता नहीं रहा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर जिले के चार उच्च विद्यालयों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन भी कर दिया गया है. 31 जुलाई तक जांच टीम को अपना रिपोर्ट बिहार विद्यालय […]

बिहारशरीफ : पर्स घोटाले की आंच से नालंदा भी अछूता नहीं रहा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर जिले के चार उच्च विद्यालयों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन भी कर दिया गया है. 31 जुलाई तक जांच टीम को अपना रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपनी है. जांच की जद में आये उच्च विद्यालयों में रईस आजम उच्च विद्यालय बिहारशरीफ, केएनडी उच्च विद्यालय बिहारशरीफ, सुभाष उच्च विद्यालय बिहारशरीफ तथा देवगण प्रसाद सिंहा इंटर कॉलेज सैदपुर हिलसा के नाम शामिल है

जांच टीम द्वारा मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जांच संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया है.
जल्द ही जांच टीम संबंधित विद्यालयों में पहुंचेगी. जिले के उच्च विद्यालयों तथा इंटर कॉलेजों की जांच से अन्य विद्यालयों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
विद्यालय संचालक अपने-अपने कागजातों को दुरुस्त करने में जुटे हैं. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद प्रकरण की आग में जिले के कई उच्च विद्यालयों की मान्यता जा सकती है.
जांच टीम के अधिकारी :
अध्यक्ष – अपर समाहर्ता मुर्शीद आलम
सदस्य – डीएसपी विजय कुमार, डीइओ योगेश चंद्र सिंह, परीक्षा समिति के अधिकारी अरविंद कुमार यादव तथा वरीय उप समाहर्ता ब्रजेश कुमार
जांच के प्रमुख बिंदु :
– सोसाइटी एक्ट के तहत संचालन
– प्रबंध समिति का गठन
– नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण का पालन
– कार्यरत कर्मियों के प्रमाण पत्र
– विगत तीन वर्षों का ऑडिट रिपोर्ट
– विद्यालय के उपलब्ध भूमि, भवन, वर्ग कक्ष
– कर्मियों का वेतन भुगतान, आदि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें