डुगडुगी बजा नगर पंचायत बनने की दी जायेगी सूचना
Advertisement
हरनौत बना नगर पंचायत
डुगडुगी बजा नगर पंचायत बनने की दी जायेगी सूचना हरनौत नगर पंचायत पर कागजी काम शुरू सात गावों को किया गया है शामिल रमेश कुमार बिहारशरीफ : हरनौत नगर पंचायत बनने की सूचना डुगडुगी और ढिंढोरा पीट कर दी जायेगी. हरनौत के नगर पंचायत की सूचना आम लोगों को दिये जाने के लिए सरल तरीका […]
हरनौत नगर पंचायत पर कागजी काम शुरू
सात गावों को किया गया है शामिल
रमेश कुमार
बिहारशरीफ : हरनौत नगर पंचायत बनने की सूचना डुगडुगी और ढिंढोरा पीट कर दी जायेगी. हरनौत के नगर पंचायत की सूचना आम लोगों को दिये जाने के लिए सरल तरीका अपनाया जायेगा. नगर विकास विभाग ने जिला प्रशासन को इसका पत्र भेजकर काम शुरू करने को कहा है. आदेश आने के बाद जिला प्रशासन जल्द ही इस पर काम शुरू कर देगा. क्षेत्र में डुगडुगी बजाकर बताया जायेगा कि हरनौत के कुछ हिस्से को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है.
नगर पंचायत के अधीन आने वाले क्षेत्र के लोगों को यह भी बताया जायेगा कि नगर पंचायत बनने से क्या-क्या सुविधाएं बढ़ जायेंगी. विभागीय अधिसूचना संख्या 4209 के द्वारा हरनौत नगर पंचायत घोषित किये जाने की प्रारूप अधिसूचना बिहार सरकार नगर पालिका अधिनियम की धारा तीन और चार के तहत निर्गत की जा चुकी है.
इसकी अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में अधिनियम की धारा के अनुसार आने वाले क्षेत्र में नगर पंचायत क्षेत्र गठन की उद्घोषणा डुगडुगी बजाकर व किसी अन्य तरीका अपनाकर दी जानी है. इसके बाद सरकार द्वारा आगे के शेष काम किये जायेंगे. बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत नगर पंचायत सृजन के आदेश का प्रारूप निर्गत सरकार द्वारा किया जा चुका है. इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी. कोई आपत्ति या सुझाव है तो लोग दाखिल कर सकते हैं
चौहद्दी का भी रखा गया है ख्याल : नगर पंचायत क्षेत्र की चौहद्दी का प्रारूप भी संलग्न कर आदेश पत्र के साथ भेजा गया है. ताकि लोग आसानी से समझ सकें. सभी चारों दिशाओं का निर्धारण किया गया है. इसके अनुसार क्षेत्र इसके अधीन होगा.
उतर में -चेरो
दक्षिण में मुढ़ारी
पूर्व में देही
पश्चिम में सेबदह
बाजार क्षेत्र में चिपकाया जायेगा पोस्टर
सात गांव किये गये शामिल
क्षेत्र में आने वाले गांवों का विवरण है. नगर पंचायत के अधीन सात गांवों को शामिल किया गया है. बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के अधिनियम 11 की धारा तीन की उपधारा एक के ग के द्वारा प्रदत्त शक्तियां का प्रयोग करते हुए हरनौत के गांवों की परिधि में पड़ने वाले क्षेत्रों में नगर पंचायत का सृजन किया गया है.
गांव व थाना संख्या
सबनहुआ -213
रूपसपुर- 215
पोरई -214
चेरन- 218
बस्ती -220
श्रीचंदपुर -219
डिहरी- 208
बना पांचवा नगर पंचायत
जिले का पांचवा नगर पंचायत हरनौत बना है. जिले में एक नगर निगम व चार नगर पंचायत पहले से हैं. इसमें बिहारशरीफ नगर निगम है. जबकि सिलाव, राजगीर, इस्लामपुर व हिलसा नगर पंचायत है. अब हरनौत को भी नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement