Advertisement
दिल्ली से गिरफ्तार आरोपितों ने खोले कई राज
पुलिस की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता बिहारशरीफ : कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की हत्या चुनावी रंजिश में ही हुई थी. हत्या के चार आरोपितों में से दो को नालंदा पुलिस ने उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में […]
पुलिस की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता
बिहारशरीफ : कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की हत्या चुनावी रंजिश में ही हुई थी. हत्या के चार आरोपितों में से दो को नालंदा पुलिस ने उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार बलिराम गोप उर्फ बल्ली गोप एवं संतोष कुमार यादव उर्फ सुमन ने बताया कि मुखिया चुनाव में बलिराम गोप की पत्नी कुछ वोटों से पूनम देवी से हार गयी थी. इन लोगों ने योजना बनायी कि नव निर्वाचित मुखिया पूनम देवी की हत्या कर देने के बाद होने वाले उपचुनाव में बलिराम गोप की पत्नी को मुखिया बनाया जायेगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी हैं और पुलिस से बचने के लिए राज्य के बाहर रह रहे थे.
दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बलिराम गोप एवं संतोष का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है. कल्याण बिगहा थाने के महम्मदपुर बलवा गांव निवासी बलिराम गोप उर्फ बल्ली गोप के विरुद्ध कल्याण बिगहा थाना में कांड संख्या 10/15 धारा 341, 323, 427, 444, 379, 307, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
संतोष यादव पर वेना थाना, नगरनौसा थाना, बाढ़ थाना एवं अथमलगोला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. संतोष यादव कुख्यात अपराध कर्मी है. इसने हत्या सहित कई संगीन अपराध किये हैं.
टीम के सदस्य होंगे सम्मानित : एसपी कुमार आशीष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement