36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस माह में भी नहीं बना पुल

पहल. गंज पर गांव के पास बनाया जा रहा है पुल, आवागमन में परेशानी आवागमन दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा दर्जनों स्थानों पर पुल बनाया जा रहा है. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी पुल–-पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है. बिहारशरीफ प्रखंड के गंज गांव के पास गोड़धोवा नदी पर बनने […]

पहल. गंज पर गांव के पास बनाया जा रहा है पुल, आवागमन में परेशानी

आवागमन दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा दर्जनों स्थानों पर पुल बनाया जा रहा है. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी पुल–-पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है. बिहारशरीफ प्रखंड के गंज गांव के पास गोड़धोवा नदी पर बनने वाला पुल का निर्माण दस माह से अब तक पूरा नहीं हो सका है.
कई गांव के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी
दो करोड़ की लागत से बनाया जा रहा पुल
बिहारशरीफ : अब जबकि बरसात आ गया है, ऐसे में गांवों में बरसात का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. खासकर उस हिस्से जो गांव नदी के किनारे बसा है. आवागमन दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा दर्जनों स्थानों पर पुल बनाया जा रहा है. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी पुल–-पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है. बिहारशरीफ प्रखंड के गंज गांव के पास गोड़धोवा नदी पर बनने वाला पुल का निर्माण दस माह से अब तक पूरा नहीं हो सका है.
अब जबकि बरसात का मौसम है. ऐसे में कई गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है़ साथ ही अगर बारिश का पानी नदी में आ गया तो गांव में भी पानी प्रवेश कर सकता है.इस पुल का निर्माण पूरा नहीं होने से गौरिया बिगहा,नवीनगर,शाहजहां पुर,दौलतपुर, लंगही बिगहा, गांव के लोगों को आवागमन मन करने में भारी परेशानी हो रही है.
इस मार्ग से होकर लोग पहुंचते है तुगीं हॉल्ट:
इस गांव के बगल में ही तुगीं हॉल्ट है. जहां दिन भर में दर्जनों रेलगाड़ी से सैकड़ों यात्री उतरते और चढ़ते हैं. ऐसे में रात में आने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्री को काफी दिक्कत होती. परेशानी दूर करने की मांग तेज.
दो करोड़ रुपये से बनाया जा रहा पुल:
यह पुल करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है. बरसात के पूर्व पुल निर्माण का वादा किया गया था कि ताकि लोगों आवगमन सुचारू हो सकें. नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा काम कराया है. जिस गति से काम हो रहा है उसे पूरा होने में महीनों लग सकता है.
मिट्टी डाल कर नदी के मुंह को कर दिया गया बंद:
पुल निर्माण के लिए निकलने वाली मिट्टी को नदी के मुंह पर डाल दिया गया है. नदी में पानी आने से गांव की ओर की पानी का बहाव हो जायेगा. जिससे फसल समेत जान–माल की क्षति हो सकती है. मिट्टी के कारण डार्यवसन मार्ग पूरा कीचड़मय हो गया है. इसी मार्ग से मजबूरी में लोगों को आवगमन करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों की है शिकायत:
गंजपर गांव निवासी छोटेलाल यादव का कहना है कि पुल नहीं बनने से मवेशी से लेकर आदमी को परेशानी हो रही है. गांव के ही सन्नी कुमार का कहना कि शिकायत के बाद भी पुल निर्माण का काम काफी धीमा है. गांव के ही रूदल यादव का कहना है कि मार्ग अवरुद्ध होने से घटनाएं भी होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें