बिहारशरीफ : नालंदा जिले में बुधवार को ठनका गिरने से दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज विभिन्न निजी क्लिनिकों में हुआ, जबकि शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हुआ़ परवलपुर प्रखंड के अलामा निवासी 58 वर्षीय अधेड़ नगीना गोप की मौत ठनके से हो गयी़ वहीं, चंडी थाना क्षेत्र के मोसिमपुर में ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी,
जबकि तीन लोग जख्मी हो गये. मरनेवाले बच्चों में श्याम साव के 10 वर्षीय पुत्र वरुण कुमार और विजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र राजनीति कुमार शामिल हैं. इसमें काली साव के पुत्र 10 वर्षीय लल्लू कुमार, काली साव की पत्नी 40 वर्षीया पूनम देवी एवं श्याम साव के 10 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार जख्मी हो गये. बच्चे अपने गांव से कोचिंग के लिए नरसंडा जा रहे थे. इसी दौरान
नालंदा में ठनके…
बारिश आ गयी. पास ही के बगीचा में बारिश से बचने के लिए छिपे हुए थे. कोचिंग जा रहे बच्चे भी वहीं जाकर छिप गये और इसी दौरान ठनका गिर गया. चंडी के ही प्राणचक गांव में रामप्रवेश पासवान के सोलर प्लेट पर ठनका गिरने से टीवी, बैटरी व बिजली के कई उपकरण जल गये. चंडी के ही प्राणचक गांव में 65 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. इधर, सरमेरा प्रखंड की मलावां पंचायत के महम्मदपुर गांव में भैंस चराने के दौरान बाबा थान खंधे में ठनका गिरने से 55 वर्षीय नरेश यादव एवं धनुकी पंचायत के नरसिंहपुर गांव के चिरैया खंधा में ठनका गिरने से 55 वर्षीय चंद्रदेव यादव की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में अश्लोक यादव एवं सुधीर पासवान की भैंसों की मौत हो गयी. वहीं, रहुई अस्पताल के पास ठनका गिरने से भैंस चरा रहे रहुई बाजार के ही 50 वर्षीय अशोक यादव की मौत हो गयी. इधर, हरनौत के तेलमर थाने के सिवनपुर गांव में ठनका गिरने से पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में श्रवण मांझी की पत्नी दौलती देवी, अर्जुन राय की पत्नी सुकनी देवी, बंगाली राम के पुत्र महेंद्र राम, सुरेश राम की पत्नी कर्पूरनी देवी, रामजी राम की पत्नी फुलवा देवी शामिल हैं. सभी लोग बारिश के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे छिपे थे. इसी दौरान पेड़ पर ठनका गिर गया. घायलों का इलाज वनगच्छा में किया जा रहा है.