28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरा पहचानो, इनाम पाओ गिरोह के छह सदस्य धराये

बिहारशरीफ : चेहरा पहचानो, इनाम पाओ एवं फर्जी शक्ति वर्धक दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का शुक्रवार को नालंदा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इन फर्जी कारोबार से जुड़े छह लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी मात्रा में नगद राशि,एटीएम,मोबाइल,लैपटॉप, प्रिंटर,रजिस्टर,जाली मोहर,कई बोरा दवाई,दवाई […]

बिहारशरीफ : चेहरा पहचानो, इनाम पाओ एवं फर्जी शक्ति वर्धक दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का शुक्रवार को नालंदा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इन फर्जी कारोबार से जुड़े छह लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी मात्रा में नगद राशि,एटीएम,मोबाइल,लैपटॉप, प्रिंटर,रजिस्टर,जाली मोहर,कई बोरा दवाई,दवाई का पार्सल बरामद किया गया है.
एसपी कुमार आशीष ने बतायाकि कतरीसराय थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएनबी की कतरीसराय शाखा के पास एक संदिग्ध युवक फर्जी एटीएम कार्ड से पैसा निकालने वाला है. इस सूचना को सत्यापन किया गया तो संदिग्ध युवक की पहचान दीपक कुमार, पिता जमींदार साव के रूप में की गयी. उसके पास से एक लाख रुपया व एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि एक लाख रुपया उसका है, जो उसके भाई ने भेजा है. कतरीसराय के थानाध्यक्ष ने जब एटीएम का सत्यापन किया तो मालूम हुआ कि पिछले तीन महीने के दौरान इस एटीएम के खाते से करीब 53 लाख रुपये की निकासी की गयी है. दीपक कुमार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसे 30 जून को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान पुलिस को दीपक ने बताया कि उनके गिरोह में बहुत से लोग हैं, जो चेहरा पहचानो इनाम पाओ एवं फर्जी शक्ति वर्धक दवाई का पार्सल भेजने का कार्य करते हैं. इसके बाद एसडीपीओ राजगीर के नेतृत्व में गिरियक को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजगीर, थानाध्यक्ष कतरीसराय, सिलाव, अस्थावां, दीपनगर, नालंदा, मानपुर, छबिलापुर, डीआइयू नालंदा एवं गिरियक के पुअनि राजेश कुमार की टीम बना कर दस लोगों के घरों में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शक्तिवर्धक फर्जी दवाइयां, मोबाइल, फर्जी रजिस्टर, तीन लाख 34 हजार रुपये नगद व अन्य सामान बरामद किये गये. पुलिस ने इस दौरान कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया.
देश भर में टीवी चैनलों पर देते थे विज्ञापन :
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी है कि देश के विभिन्न राज्यों में टीवी चैनलों,फर्जी विज्ञापन देकर चेहरा पहचानो इनाम पाओ दिखाते थे. विज्ञापन में लोगों को मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता था. मोबाइल से लोगों को ठगने एवं फर्जी खाता खोल कर,फर्जी एटीएम बना कर,फर्जी नकली पता देकर अपना कारोबार करते थे.
कतरीसराय डाकघर की मिलीभगत से नपुंसकता की बीमारी ठीक करने एवं फर्जी शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर लोगों को ठगने का कार्य किया जाता था. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों में कतरीसराय बाजार निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र उपेंद्र यादव, अस्थावां थाना के बहादी बिगहा गांव निवासी सुरेश प्रसाद चौरसिया के पुत्र प्रेम राज उर्फ अमरेश कुमार, कतरीसराय बाजार निवासी कैलाश विश्वकर्मा के पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा, कतरीसराय बाजार के ही सुरेश प्रसाद यादव के पुत्र अरविंद कुमार, कतरीसराय के बहादुरगंज निवासी किशुन महतो के पुत्र आनंदी कुमार एवं कतरीसराय के ही जमींदारी साव के पुत्र दीपक कुमार शामिल है.
बरामद सामान की विवरणी :
– तीन लाख 34 हजार नगद
– 12 पीस एटीएम
– मोबाइल 61 पीस
– लैपटॉप 03 पीस
– दवाई 2420 पैकेट पार्सल बना हुआ
– एक प्रिंटर
– रजिस्टर 75 पीस
– जाली मोहर 19 पीस
– दवाई का पाउडर 05 बोरा
– तीन बोरा में छोटा पैकेट में भरा दवाई का चूर्ण व अन्य सामान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें