Advertisement
हिलसा-फतुहा मार्ग में डियावां छिलका के पास लुटेरों का तांडव
दर्जनों वाहनों से लाखों की लूट विरोध करने पर ट्रकचालक को मारपीट कर किया जख्मी महज डेढ़ किलोमीटर पर स्थित है थाना पुलिस को नहीं लगी भनक, थाना प्रभारी ने किया घटना से इनकार घायल चालक का निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में डियावां छिलका के पास सड़क […]
दर्जनों वाहनों से लाखों की लूट
विरोध करने पर ट्रकचालक को मारपीट कर किया जख्मी
महज डेढ़ किलोमीटर पर स्थित है थाना
पुलिस को नहीं लगी भनक, थाना प्रभारी ने किया घटना से इनकार
घायल चालक का निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज
करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में डियावां छिलका के पास सड़क लुटेरों ने एक ट्रक चालक को मारपीट कर करीब डेढ़ दर्जन छोटे-बड़े वाहन से लाखों रुपये की लूट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मुख्य मार्ग पर घंटों तक लुटेरों ने तांडव मचाया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि घटना स्थल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही करायपरशुराय थाना स्थित है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि करीब 12 बजे हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर डियावां छिलका के पास हिलसा की ओर से आ रही बालू लोड ट्रक को कुछ लुटेरों ने हाथ देकर गाड़ी को रूकवाया. ट्रक चालक द्वारा गाड़ी रोकते ही आसपास में छुपे हुए रहे आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लुटेरों ने पहले चालक को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर बीचों बीच ट्रक खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उसके बाद जब ट्रक चालक ने विरोध किया तो लुटेरों ने जम कर मारपीट कर जख्मी कर दिया.
उसके पास से नगद व मोबाइल समेत हजारों की पहले हुए जेवर ले लिया तथा शोर मचाने पर जान मारने की धमकी दे ट्रक चालक को कब्जे में ले रखा. उसके बाद सड़क के बीचो बीच ट्रक खड़ा रहने के कारण फतुहा की ओर जाने वाले दर्जनों बड़े-छोटे वाहन की लंबी कतार लग गयी और लुटेरों ने एक-एक कर छोटे बड़े करीब डेढ़ दर्जन वाहनों से लूटपाट का लाखों रुपया का संपत्ति व नगद लेकर फरार हो गया. इस लूट का शिकार ज्यादातर ट्रक चालक एवं बोलेरो सवार यात्री हुए हैं. हालांकि कतार में पीछे खड़ी वाहन चालक संदेह होने के बाद कई वाहन वापस लौट कर बच पाये. लुटेरों के जाने के बाद जख्मी ट्रक चालक ने उपचालक के सहयोग से फतुहा पहुंच कर निजी क्लिनिक में इलाज कराया. घायल चालक पटना जिला के संपाचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव निवासी राजेश्वर राय बताया गया.
इसके पूर्व रिटायर्ड फौजी से भी हुई है लूट : मात्र 20 दिन पूर्व ही तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव के रिटायर्ड फौजी सह मछली व्यवसायी अपने तालाब से मछली निकाल पटना पिकअप वैन से बिक्री के लिए जा रहे थे तभी मुख्य मार्ग में डियावां छिलका के पास ही लुटेरों ने अपने कब्जे में ले रिटायर्ड फौजी से 50 हजार रुपया लेकर फरार हो गया था.
बोले थानाप्रभारी :
बीती रात हुई सड़क लूट की घटना से इनकार करते हुए करायपरशुराय थाना प्रभारी विशुनदेव पासवान ने कहा कि ऐसी कोई लूट की घटना नहीं हुई है. एक ट्रक चालक के साथ मारपीट किये जाने की सूचना मिली है पर चालक द्वारा थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी.
पुलिस को नहीं लगी भनक :
घटनास्थल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित करायपरशुराय थाना पुलिस को मुख्य मार्ग पर लुटेरों द्वारा घंटों तक मचाये जा रहे तांडव की खबर पुलिस को भनक तक नहीं लगी और लुटेरे आराम से दर्जनों वाहन से लूटपाट कर लाखों रुपया लेकर चलते बने.
लूट का शिकार हुए ट्रक चालक ने कहा कि बेखौफ दर्जनों की संख्या में हथियार बंद अपराधी घंटों समय तक लूटपाट ही नहीं बल्कि मुख्य मार्ग पर सरेआम तांडव मचाया. करीब दो घंटे तक चलेइसलुटेरों के तांडव पर किसी प्रकार पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ी. आराम से लुटेरे हथियार के बल पर तांडव मचाते रहे.
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है. कभी-कभार डियावां स्टेशन के पास दो चार पुलिस कर्मी पर नजर पड़ती है, पर वह भी गाडि़यों वालों से चुंगी वसूल अपने पॉकेट गरम करने में व्यस्त रहते हैं. सड़क मार्ग में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रात में नहीं देखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement