36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख पद पर आधी आबादी का दबदबा

पंचायत समिति सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, समर्थकों ने मनाया जश्न बिहारशरीफ : भारी गहमा-गहमी के बीच जिले में इन दिनों प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव कराया जा रहा है. मंगलवार को सदर प्रखंड प्रमुख का चुनाव एसडीओ की देखरेख में कराया गयी. प्रमुख के लिए दो प्रत्याशियों सोनी देवी व […]

पंचायत समिति सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, समर्थकों ने मनाया जश्न

बिहारशरीफ : भारी गहमा-गहमी के बीच जिले में इन दिनों प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव कराया जा रहा है. मंगलवार को सदर प्रखंड प्रमुख का चुनाव एसडीओ की देखरेख में कराया गयी. प्रमुख के लिए दो प्रत्याशियों सोनी देवी व ममता देवी में से सोनी देवी 18 मत लाकर विजयी रहीं. रनर प्रत्याशी ममता देवी नौ मत ही हासिल कर सकीं. उपप्रमुख के लिए इंदुबाला व ममता कुमारी ने चुनाव के लिए नामांकन का परचा भरा. उपप्रमुख में इंदुबाला विजयी रहीं.
इंदुबाला को 20 मत मिले जबकि ममता देवी को सात मत से ही संतोष करना पड़ा. विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया गया. ममता देवी ने प्रमुख व उपप्रमुख दोनों पदों के लिए नामांकन किया था. उन्हें किसी पद में कामयाबी नहीं मिल सकी. नूरसराय समेत कई प्रखंडों में भी प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव कराये गये. वहीं, समर्थकों ने जम कर जीत का जश्न मनाया तथा फूल-माला पहना कर अपने प्रमुख व उपप्रमुख का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें