सिलाव (नालंदा) : सिलाव प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित नगर पंचायत भवन में मंगलवार को अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मुर्शीद आलम एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव हुआ. चुनाव में सर्वसम्मति से कारो देवी को प्रखंड प्रमुख एवं चंद्रावती को उपप्रमुख चुना गया. वहीं चुनाव से […]
सिलाव (नालंदा) : सिलाव प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित नगर पंचायत भवन में मंगलवार को अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मुर्शीद आलम एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव हुआ. चुनाव में सर्वसम्मति से कारो देवी को प्रखंड प्रमुख एवं चंद्रावती को उपप्रमुख चुना गया. वहीं चुनाव से पूर्व उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मुर्शीद आलम ने सभी सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलायी.
प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह से ही प्रखंड परिसर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. प्रखंड पदाधिकारी अलख निरंजन एवं अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मुस्तैद दिखे. निर्विरोध जीत के बाद प्रखंड प्रमुख कारी देवी ने सभी सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि निर्विरोध जीत के बाद मेरी जिम्मेवारी दोगुनी बढ़ गयी है. मैं अपने प्रखंड की जनता के काम के लिए सदैव तत्पर रहूंगी. इस अवसर पर बिगुल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
नूरसराय (नालंदा) : नूरसराय नालंदा प्रखंड कार्यालय के कार्यशाला सह प्रशिक्षण भवन में प्रखंड के नवनिर्वाचित सभी 23 पंचायत समिति सदस्यों को एसडीओ सुधीर कुमार ने शपथ दिलायी. साथ ही प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव कराया. रेखा देवी प्रमुख एवं संजय यादव उप प्रमुख ध्वनि मत से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख पद पर महागंठबंधन के उम्मीदवारों का कब्जा रहा. 22 में से 22 सदस्यों ने एक मत होकर प्रमुख एवं उपप्रमुख को निर्विरोध चुन लिया.
नूरसराय में प्रमुख एवं उप प्रमुख महागंठबंधन के निर्वाचन के बाद कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है. नवनिर्वाचित प्रमुख एवं उपप्रमुख को बधाई देने वालों का तांता लगा है. बधाई देने वालों में पप्पू मुखिया अविनाश कुमार निराला राजेश्वर प्रसाद, अजय कुमार, तन्नु सिंह, जितेंद्र कुमार, कल्लु मुखिया, सुनील दत्त, बबलू कुमार, परविंदर इंटरप्राइजेज के संस्थापक अरविंद कुमार सिन्हा, शिवेंद्र प्रसाद, शंकर लाल, सुनील कुमार, नीरज रंजन भारती, रणधीर यादव, मनोज कुमार, चुन्नु पांडेय समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.