हिलसा (नालंदा) : गल्ला व्यापारी के पैसे हड़पने की नीयत से वाहन मालिक ने लूट का षड्यंत्र रचा था, इसका खुलासा जांच के दौरान पुलिस ने किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगीपुर मोड़ स्थित गल्ला व्यापारी संतोष कुमार ने सोमवार की सुबह सत्येंद्र शर्मा के पिकअप वैन पर गल्ला लोड कर परबलपुर भेजा था. वाहन चालक विकास कुमार के साथ-साथ वाहन मालिक सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार भी था.
परबलपुर से गल्ला अनलोड करने के बाद व्यापारी ने संतोष कुमार से दूरभाष पर बात कर वाहन मालिक कुंदन कुमार को पैसे देने की बात की. परबपलपुर व्यापारी ने 98 हजार रुपये संतोष को देने के लिए दे दिये. वहां से गाड़ी लेकर चला तो हिलसा पहुंचते ही दो बाइक सवार युवकों को पैसे थमा दिये और परिजनों से फोन कर कहा कि लुटेरा पैसे लेकर भाग गया. थाने में पहुंच कर लूट की शिकायत करने लगे.
दिन में घटी इस घटना की बात पर पुलिस ने इधर-उधर हाथ-पांव मारना भी शुरू किया, परंतु जांच क्रम में मामला कुछ और ही सामने आया. पुलिस ने बताया कि परबलपुर से पैसे लेकर चलने के बाद से ही कुंदन की बेचैनी देखी जा रही था. पूरे रास्ते मोबाइल से बात करते आये और जगह-जगह का नाम भी बोल रहे थे. हिलसा बस स्टैंड पहुंचने ही वाला था कि उन्होंने कहा कि गाड़ी साइड करो पुलिस वाले हैं जांच करेंगे. कुंदन पैसे लेकर गाड़ी से नीचे उतरा और बाइक सवार दो युवक से मिला. बाइक सवार के जाते ही उन्होंने फोन पर अपने पिता से कहा कि पैसे लेकर भाग गया. चालक ने पुलिस के समक्ष साफ कहा कि साजिश के तहत कुंदन कुमार ने ही पैसा गायब किया है. थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि मामला संदिग्ध है. घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की तहकीकात की जा रही है.
पुलिस जांच में उजागर हुआ मामला, हिलसा शहर की घटना
रास्ते में बाइक सवार को दे िदये पैसे और लूट की करा दी एफआइआर