एकंगरसराय (नालंदा) : तेल्हाड़ा पंचायत में दंपति सरपंच एवं उपसरपंच के पद पर निर्वाचित घोषित किये गये हैं. तेल्हाड़ा पंचायत से राजमंती देवी सरपंच के पद पर चुनाव जीती हैं. वहीं पति सुरेश प्रसाद उप सरपंच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. रविवार को एकंगरसराय डॉ. लाल सिंह त्यागी महाविद्यालय के भवन में सरपंच एवं उप सरपंच के पद पर गोपनीयता की शपथ ली. सरपंच राजमंती देवी ने अपने पति सुरेश प्रसाद उप सरपंच को पद की शपथ दिलायी.
Advertisement
सरपंच पत्नी ने उपसरपंच पति को दिलायी शपथ
एकंगरसराय (नालंदा) : तेल्हाड़ा पंचायत में दंपति सरपंच एवं उपसरपंच के पद पर निर्वाचित घोषित किये गये हैं. तेल्हाड़ा पंचायत से राजमंती देवी सरपंच के पद पर चुनाव जीती हैं. वहीं पति सुरेश प्रसाद उप सरपंच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. रविवार को एकंगरसराय डॉ. लाल सिंह त्यागी महाविद्यालय के भवन […]
कई प्रतिनिधियों ने उलटा पकड़ा शपथ पत्र
एकंगरसराय. पंचायत चुनाव में कई ऐसे जनप्रतिनिधि चुनाव जीत कर आये हैं, जिन्हें शपथ ग्रहण समारोह में दिये गये शपथ पत्र उलटा है या सीधा यह भी समझ नहीं आया. पढ़ने के लिए दिये गये शपथ पत्र को उलटा कर चुपचाप लोगों को देखते रहे. शपथ समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं समझ पाये.
नवनिर्वाचित उपमुखिया व उपसरपंच
पंचायत का नाम उपमुखिया उपसरपंच
बियावानी अनुज कुमार वर्मा रामस्वरूप प्रसाद
मघड़ा सहजानंद प्रसाद जयंत शर्मा
डुमरावां विजय कुमार शांति देवी
पचौड़ी छोटे लाल रविदास सुको देवी
राणा बीघा अमित कुमार अजय कुमार
मेघी नगवां लाल बहादुर शास्त्री रिक्त
कोरई शंभु शरण सिंह रिक्त
सकरौल शांति देवी कोरम पूरा नहीं
तुंगी सुनैना देवी कोरम पूरा नहीं
मुरौरा सूरज पासवान कल्पना देवी
महम्मदपुर नकटपुरा राजकपूर कोरम पूरा नहीं
तिउरी विजेंद्र गोप मिथलेश प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement