36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों का टेबुल बदलना रहा कारगर

हारे प्रत्याशी भी प्रशासन का कर रहे गुणगान बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव की सभी प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. अब जिला परिषद् अध्यक्ष व प्रमुख पद की कुीसी के लिए अंकों का खेल शुरू हो गया है. अध्यक्ष पद के लिए वैसे तो कई दावेदर हैं. बहुमत के लिए सदस्यों पर दबाव बनाना शुरू कर […]

हारे प्रत्याशी भी प्रशासन का कर रहे गुणगान

बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव की सभी प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. अब जिला परिषद् अध्यक्ष व प्रमुख पद की कुीसी के लिए अंकों का खेल शुरू हो गया है. अध्यक्ष पद के लिए वैसे तो कई दावेदर हैं. बहुमत के लिए सदस्यों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. कुछ सदस्य तो अंडर ग्राउंड भी हो गये हैं. जिला परिषद् अध्यक्ष बनने के लिए कम-से-कम 18 सदस्यों का साथ चाहिए. 34 सदस्यीय जिला परिषद् बोर्ड के गठन के लिए उक्त सदस्यों का साथ होना जरूरी है. इधर चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होने से जिलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा जीतने वाले से लेकर हारने वाले सदस्य भी कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव कराना चुनौती भरा काम था : वैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराना भारी चुनौती का काम था. मतगणना का काम समाप्त हो चुका है. मतदान से मतगणना का सफर शांति से पूरा होने पर जिले के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. सभी कार्य शांति व निष्पक्ष तरीके से होने पर हारे प्रत्याशी भी डीएम डॉ.त्याग राजन के कार्यों की तारीफ कर रहे हैं. पहली बार प्रखंड स्तर पर मतों की गिनती का काम किया गया, जो काफी सफल रहा. इससे पहले पंचायत चुनाव में मतों की गिनती काम प्रखंड स्तर पर नहीं की जाती थी.
प्रखंड स्तर पर मतगणना होने की सूचना प्रत्याशी सशंक्ति थे. मतगणना के पहले प्रशासन की निष्पक्षता पर लोग अंगुली उठा रहे थे. मतगणना काम शुरू होते ही सभी भ्रम दूर हो गये. लोगों का कहना है कि मतगणना से पहले चार बीडीओ का प्रखंड बदलना जिले में बेहतर संंदेश गया. मतगणना कार्य के दौरान हर पंचायत के मतगणना कार्य के बाद टेबुल पर मौजूद कर्मी का टेबुल बदलना भी काफी अनोखा रहा.
इससे गड़बड़ी की संभावना एकदम कम होने की बात लोग कह रहे हैं. साथ ही मतगणना के दौरान ही कुछ प्रखंडों के प्रत्याशियों ने शिकायत की कि अमुख एआरओ पर संदेह है. सूचना मिलते ही टेक एक्शन के तहत उक्त एआरओ को काम से हटाना भी प्रभावशाली रहा. अब जबकि मतगणना कार्य समाप्त हो गया है. जिले के लोग डीएम के कार्यों की तारीफ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें