बीहट़ : वाहन चेकिंग के दौरान एफसीआइ थाने की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार की तलाशी कर उसके पास से सात बाेतल विदेशी शराब जब्त किया. एफसीआइ थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 217/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एफसीआइ थाना के निकट एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे . वहां वाहन चेकिंग देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने उन बाइक सवारों का पीछा किया. तब तक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा दो व्यक्ति शराब से भरा किट बैग लेकर फरार हो गया. वहीं मोटर साइकिल सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल चालक के पास से एक बैग बरामद किया गया. जिसमें विदेशी शराब की 07 बोतलें थी. गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालक मुफस्सिल थाने के वासुदेवपुर निवासी मृत्युंजय सिंह का पुत्र रौशन कुमार बताया जाता है.
गिरफ्तार बाइक चालक से पूछताछ के क्रम में फरार होने वालों में जीरोमाइल निकट मालती चौक निवासी अनुराग एवं चेरियाबरियारपुर के शाहपुर निवासी सुनील गोस्वामी के पुत्र राहुल उर्फ चंदन गोस्वामी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.