मुहिम. 15 जून से पूर्व जिले में शुरू होगी पीएमयूवाइ योजना,लाभुकों में खुशी
योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी गैस को बढ़ावा देना है. इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को दिया जायेगा. सामाजिक,आर्थिक व जाति आधारित गणना की निर्मित सूची को आधार मान कर बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
जिले के चार प्रखंडों के बीपीएल परिवारों की मिली सूची
16 प्रखंडों के बीपीएल परिवारों की सूची अप्राप्त
बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की एक नयी योजना है. जिसके तहत बीपीएल परिवारों को मुुुुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. इसका क्रियान्वयन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी गैस को बढ़ावा देना है. इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को दिया जायेगा.
सामाजिक,आर्थिक व जाति आधारित गणना की निर्मित सूची को आधार मान कर बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. योजना के क्रियान्वयन में गिव इट अप अभियान के माध्यम एलपीजी सब्सिडी में बनाये गये पैसे का उपयोग किया जायेगा.
योजना के तहत बीपीएल परिवारों को वित्तीय सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इसके तहत 1400 रुपये का गैस सिलेंडर 100 रुपये का गैस पाइप व 100 रूपये की किताब व अन्य सामान मुफ्त में दिया जायेगा; गैस चूल्हा खरीदने के अलावा सिलेंडर में गैस भरवाने की राशि बीपीएल परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा;
इस ब्याज मुफ्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा; इस ब्याज मुफ्त ऋण की भरपाई करने के लिए बीपीएल परिवारों द्वारा गैस सिलेंडर की बुकिंग पर मिलने वाली सब्सिडी से किया जायेगा; जब इस ऋण की पूर्ति नहीं हो जाती है तब तकि सब्सिडी का पैसा ऋण खते में जायेगा.
योजना की स्थिति :
जिले में यह योजना अब तक शुरू नहीं हुआ है जिले के सभी 20 प्रखंडों को बीपीएल डाटा अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है अब तक जिले के चार प्रखंडों बिहारशरीफ, हिलसा, राजगीर व इस्लामपुर का ही बीपीएल डाटा उपलब्ध हो सका है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जिले के बचे हुए 36 प्रखंडों के बीपीएल परिवारेां का डाटा उपलब्ध हो जायेगा; प्रधान मंत्री उज्जवला योजना जिले में 15 जून के पूर्व ही शुरू जाने की संभावना है.
‘जिले में अभी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू नहीं हुई है. यह स्थिति पूरे राज्य की है इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों की सूची आना बाकी है. जिले में 17 जूूून से पहले दस योजना के शुरू हो जाने की संभावना है अगले कुछ दिनों में सयोजना के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हो जायेगा.
सुनील कुमार प्रोपराइटर, इंडेन सर्विस रामचंद्रपुर
योजना का क्या है उद्देश्य :
वर्तमान समय में एलपीजी सिलिंडर की पहुंच मुख्य रूप से शहरी ओर अर्ध शहरी क्षेत्रों तक ही है. इसमें से अधिकांश परिवार मध्यम और समृद्ध वर्ग के हैं; ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी की पहुंच बहुत ही सीमित है. ग्रामीण महिलाएं आज भी जीवाश्म ईंधन पर आधारित खाना बनाती है इससे उनमें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं देखी गयी है. हृदय रोग,पक्षाघात,फेफड़े का कैंसर शामिल है. घरेलु वायु प्रदूषण से बच्चों में श्वास संबंधी रोग हो जाते हैं,
बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिलने से खाना पकाने की गैस की पहुंच सभी लोगों तक संभव होगी. इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा और उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो सकेगी.
योजना के लिए पात्रता व चयन प्रक्रिया :
जिन बीपीएल परिवारों के पास योजना के आरंभ के समय तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. लाभार्थी का चयन केवल बीपीएल परिवारों में से होगा. लाभार्थी का चयन करते समय एससी, एसटी और दुर्बल वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. बीपीएल परिवार की पहचान राज्य सरकार के परामर्श से किया जायेगा.
आवेदन कैसे करे-
उज्ज्वला योजना के तहत इच्छुक परिवार की महिला सदस्य निर्धारित आवेदन पत्र भर कर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा करा सकते हैं एलपीजी रिटेलर से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.
योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज की सूची
पंचायत अधिकारी या नगर निकायों द्वारा जारी बीपीएल प्रमाणपत्र की कॉपी
बीपीएल राशन कार्ड की कॉपी
एक फोटोयुक्त आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचानपत्र की कॉपी
अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व घोषणा पत्र
आवास पंजीकरण दस्तावेज बैंक पासबुक
बाजार समिति में नये व पुराने लेबरों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी
अनाज उतारने को लेकर विवाद
बाजार समिति में नये लेबरों को काम करने से मना कर रहे थे पुराने लेबर
एसएफसी के प्रबंधक व पुलिस मामले को शांत कराने में जुटे
बिहारशरीफ : स्थानीय बाजार समिति में एसएफसी के गोदाम में वाहन से अनाज उतारने के लिए लेबरों के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गुरुवार को मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी. घटना की सूचना मिलने पर लहेरी के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं.
एसएफसी के प्रबंधक भी श्रमिकों को समझाने-बुझाने और मामला को शांत कराने में लगे हैं. बताया जाता है कि बाजार समिति में 10 हजार मीटरिक टन का एक पुराना अनाज का गोदाम है, जबकि 10 हजार मीटरिक टन का एक नया गोदाम भी बना है. नये अनाज गोदाम में खाद्यान्न के उतार-चढ़ाव के नये लेबर की बहाली की जा रही थी. पुराने लेबर द्वारा नये लेबरों को काम करने से मना किया जा रहा था. इस बात को लेकर नये व पुराने लेबरों के बीच पिछले दो महीनों से विवाद चल रहा था.
गुरुवार को एक बार फिर से नये लेबर काम करने के लिए बाजार समिति के प्रांगण में आये तो पुराने लेबरों ने उन्हें काम करने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. मामला गोलीबारी तक जा पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो से तीन राउंड गोलीबारी किये जाने की सूचना है.
इस संबंध में लहेरी के थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. गोलीबारी की घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. कुछ लेबरों को हलकी चोटें लगने की सूचना है.