ऑनलाइन से 140 पंजीयन हुआ निर्गत
Advertisement
ऑनलाइन पंजीयन हुआ शुरू कार्यालय का चक्कर लगाने से मिला छुटकारा
ऑनलाइन से 140 पंजीयन हुआ निर्गत बिहारशरीफ : व्यवसायियों को ऑनलाइन पंजीयन मिलना शुरू हो गया है. इस तरह अब विभिन्न तरह के व्यवसायियों को वाणिज्य कर कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल गया है. जिला वाणिज्य कर विभाग में ऑनलाइन लाइसेंस के लिए डेढ़ सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से अब तक […]
बिहारशरीफ : व्यवसायियों को ऑनलाइन पंजीयन मिलना शुरू हो गया है. इस तरह अब विभिन्न तरह के व्यवसायियों को वाणिज्य कर कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल गया है. जिला वाणिज्य कर विभाग में ऑनलाइन लाइसेंस के लिए डेढ़ सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से अब तक 140 लोगों को जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन ही पंजीयन निर्गत कर दिया गया है. यह जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है.
खासकर व्यवसायी वर्गों के लिए. इस नयी व्यवस्था से कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों को भी काम का बोझ पहले की अपेक्षा कम हो जाएगा. और व्यवसायी वर्गों को जिले के दूर दराज से जिला वाणिज्य कर कार्यालय नहीं आना पड़ेगा. इस व्यवस्था से व्यवसायियों को भी बड़ी राहत मिली है. घर बैठे ही टीन नम्बर व बैट नम्बर मिल जा रहे हैं.
मई 2016 माह से ही पंजीयन ऑनलाइन की व्यवस्था की गयी है. इस नयी व्यवस्था से बड़े व्यवसायियों से लेकर जो दुकानदार को टीन नंबर और बैट नंबर की जरूरत है . वैसे लोग अब घर बैठे ही वाणिज्यकर के बेवसाइड पर ऑनलाइन आवेदन देकर पंजीयन करा रहे हैं.
मात्र दस दिनों में ही जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीयन निर्गत किया जा रहा है. पहले पंजीयन के लिए कार्यालय में हार्डकॉपी जमा करनी पड़ती थी. अब नयी व्यवस्था से व्यवसायियों को इससे निजात मिल गयी है.
गत साल एक सौ तीन करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य था. जिसमें से 90.4 फीसदी टैक्स वसूले गये. इस साल भी पिछले साल की ही तरह टैक्स वसूली का लक्ष्य है. ऑनलाइन पंजीयन निर्गत करने का काम शुरू कर दिया गया है.
अमिताभ मिश्र,वाणिज्यकर उपायुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement