15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान से भागलपुर जेल भेजे गये पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन

सीवान/भागलपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुराग की तलाश में सीवान मंडल कारा में छापेमारी के बाद यहां बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को अचानक केंद्रीय कारागार, भागलपुर भेज दिया गया. गुरुवार तड़के चार बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहाबुद्दीन को लेकर डीएसपी विजय कुमार भागलपुर के लिए रवाना हुए और दोपहर 2:52 […]

सीवान/भागलपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुराग की तलाश में सीवान मंडल कारा में छापेमारी के बाद यहां बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को अचानक केंद्रीय कारागार, भागलपुर भेज दिया गया.

गुरुवार तड़के चार बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहाबुद्दीन को लेकर डीएसपी विजय कुमार भागलपुर के लिए रवाना हुए और दोपहर 2:52 बजे पांच गाड़ियों के काफिले के साथ भागलपुर पहुंचे. भागलपुर जेल के अति सुरक्षित तृतीय खंड में उन्हें रखा गया है, जहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सीवान जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी. सीवान जेल प्रशासन के मुताबिक, बुधवार की मध्य रात में अचानक गृह विभाग का फरमान यहां पहुंचा. आदेश आते ही जिला

सीवान से भागलपुर…
प्रशासन सक्रिय हो गया. आदेश पर अमल के लिए फौरी कार्रवाई करते हुए डीएसपी विजय कुमार की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के चार बजे पूर्व सांसद को लेकर पुलिस टीम यहां से रवाना हुई. दोपहर दो बज कर 52 मिनट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मो शहाबुद्दीन को विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर लाया गया. मो शहाबुद्दीन की स्कॉर्पियो के आगे और पीछे पुलिस की चार गाड़ियां जेल पहुंची.
चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था, इधर-उधर देखा भी नहीं : सफेद कुरता-पायजामा पहने स्कॉर्पियो में बैठे पूर्व सांसद के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था. उनके तनाव को इससे भी समझा जा सकता है कि जेल के गेट पर खड़े समर्थकों की तरफ एक बार भी नहीं देखा. लोगों के अभिवादन का मुस्कुरा कर जवाब देने वाले मो शहाबुद्दीन बंद शीशे वाली गाड़ी में चुपचाप सीधे जेल गेट के अंदर चले गये. जेल गेट पर पहुंचे उनके समर्थकों को निराशा ही हाथ लगी.
तृतीय खंड के कड़ी सुरक्षा वाले वार्ड में रखा गया : मो शहाबुद्दीन को विशेष केन्द्रीय कारा स्थित तृतीय खंड के अतिसुरक्षित वार्ड में रखा गया है. वार्ड में फिलहाल सिर्फ उन्हीं को ठहराया गया है. वार्ड में शौचालय की भी व्यवस्था है. पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान भी शहाबुद्दीन को उसी वार्ड में रखा गया था.
पूर्व सांसद को जेल में सामान्य कैदी की तरह ही सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. भोजन भी उन्हें सामान्य कैदी की ही तरह उपलब्ध कराया जायेगा. विशेष रूप से किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं होगी.शहाबुद्दीन को भागलपुर ले जानेवाली टीम में डीएसपी विजय कुमार के अलावा इंस्पेक्टर प्रियरंजन, एसआइ अरुण कुमार सिंह, महादेवा ओपी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व एसटीएफ के जवान शामिल थे.
पत्रकार राजदेव हत्याकांड के बाद शहाबुद्दीन के करीबी उपेंद्र सिंह को घटना की जद में मानते हुए पुलिस तहकीकात में जुटी है. इसी क्रम में बुधवार को सीवान मंडल कारा परिसर में करीब तीन घंटे तक मुलाकातियों से गहन जांच की गयी. इसमें बड़ी संख्या में मोबाइल के साथ लोगों को भी हिरासत में लिया गया. इसके 10 घंटे बाद ही शहाबुद्दीन को केंद्रीय कारागार, भागलपुर ले जाने का आदेश आ गया. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि गृह विभाग के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है.
सात सदस्यीय टीम संभालेगी सुरक्षा की कमान : शहाबुद्दीन को विशेष सुरक्षा में रखा गया है. उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सात सदस्यीय टीम को दी गयी है. टीम लगातार पूर्व सांसद की सुरक्षा को देखेगी. इस टीम में जेल अधिकारी के साथ ही जवानों को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें