पहल. सिपाह गांव की स्थिति में हो रहा सुधार, आरोिपतों के घर दबिश
Advertisement
गांव में तीन स्थानों पर पुलिस तैनात
पहल. सिपाह गांव की स्थिति में हो रहा सुधार, आरोिपतों के घर दबिश मामला शमशान की भूमि के अतिक्रमण व गोलीबारी का डीएम ने बालू घाटों से अवैध उत्खनन रोकने का दिया आदेश बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में रविवार को शांति रही. गांव के लोग अब भी दहशत में हैं. पिछले […]
मामला शमशान की भूमि के अतिक्रमण व गोलीबारी का
डीएम ने बालू घाटों से अवैध उत्खनन रोकने का दिया आदेश
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में रविवार को शांति रही. गांव के लोग अब भी दहशत में हैं. पिछले दो दिनों से शमशान की भूमि पर कब्जे को लेकर दो गुटों में गोलीबारी होने व दो लोगों के जख्मी होने के बाद से गांव में भय का माहौल कायम हो गया था. आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर गांव में अस्थयी पुलिस कैंप स्थापित कर दिया गया है. सिपाह गांव में तीन जगहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
गांव के दक्षिण,पश्चिम-दक्षिण व पश्चिम-उत्तर दिशा में दिन रात पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं. इस घटना में दोनों गुटों की ओर से दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक गुट द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में 35 नामजद व 100 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है,जबकि दूसरे गुट द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में छोटे यादव व उनके पुत्रों को अभियुक्त बनाया गया है.
ग्रामीणों की मानें तो शनिवार की रात्रि में पुलिस ने आरोपित लोगों के घरों पर दस्तक दी. इस दौरान खिड़की व दरवाजा तोड़ने, खोलने व रोड़ेबाजी करने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इस दौरान कइ्र बच्चों व महिलाओं के घायल होने की शिकायत है. जबकि पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया है. दीपनगर के थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इस मामले में बेकसूर लोगों को किसी तरह से तंग नहीं किया जायेगा, कसूरवार लोगों पर पुलिस कड़ी निगाह रखे हुए हैं.
अज्ञात के अभियुक्त बनाये जाने से सहमे हैं लोग :
इस मामले में 100 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाये जाने से गांव के लोग इस बात से सहमे हैं कि कहीं बेकसूर लोगों को भी पुलिस पकड़ न लें. इसी डर से गांव के कई लोग दूसरी जगह अपने नाते-रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं. डर के मारे गांव के लोग दो दिनों से अपने व्यवसाय स्थल पर नहीं जा पा रहे हैं.
पुलिस पिकेट रखने की मांग
भय के साये में जी रहे सिपाह के ग्रामीण जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक पुलिस पिकेट जारी रखने की मांग एसपी से की है. ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल स्थिति सामान्य भले ही दिख रही है, मगर बालू माफियाओं के पिछले कारनामे को देखते हुए इसे पूरी तरह सामान्य नहीं माना जा सकता. आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष स्वयं इस गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक गांव में पुलिस कैंप जारी रहेगा.
बालू के अवैध उत्खनन पर रोक का निर्देश :
इधर रविवार को जिला पदाधिकारी ने जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीपीओ एवं एसडीओ थे जिले के बालू घाटों से अवैध उत्खनन को रोकने एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया हे. डीएम ने कहा कि इसके लिए 15 मई से 21 मई तक अभियान चला कर इस पर कार्रवाई करें. इसके अलावे जिला पदाधिकारी ने बालू लदे ट्रकों की ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement