Advertisement
नक्सल प्रभावित प्रखंडों में सुबह सात से शाम के चार बजे तक मतदान
बिहारशरीफ : नक्सल प्रभावित हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड मेें पंचायत सरकार बनाने के लिए आज मतदान कराये जायेगे. मतदान कराने वाले सभी 321 बूथों पर कर्मी पहुंच गये हैं. हिलसा के 219 और करायपरसुराय के 102 बूथों पर मतदान कराये जायेंगे. नक्सल प्रभावित इन दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम के चार बजे तक […]
बिहारशरीफ : नक्सल प्रभावित हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड मेें पंचायत सरकार बनाने के लिए आज मतदान कराये जायेगे. मतदान कराने वाले सभी 321 बूथों पर कर्मी पहुंच गये हैं. हिलसा के 219 और करायपरसुराय के 102 बूथों पर मतदान कराये जायेंगे. नक्सल प्रभावित इन दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम के चार बजे तक मतदान अवधि है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. पूरे क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. साथ ही, दोनों प्रखंडों में 17-17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट 08-08 की ड्यूटी लगायी हैं. हिलसा के 219 बूथों पर मतदान होना है. इसके लिए पीसीपी 61, पीओ 263,पीवन 263,पीटू 263,पीथ्री 03 की की तैनाती की गयी है. इसी प्रकार करायपरसुराय प्रखंड के 102 बूथों बनाये गये हैं. इसके लिए पीसीपी 40 पीओ 122,पीओ वन 122,पीओ टू 122, पीथी 122 कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
एक लाख 48 हजार मतदाता करेंगे मतदान:
करायपरसुराय के सात पंचायत और हिलसा के पंद्रह पंचायतों के गांवों के एक लाख 48 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. करायपरसुराय प्रखंड के 48 हजार 296 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिसमें 25600 पुरुष मतदाता व 22692 महिला मततदाता है. इसी प्रकार हिलसा के एक लाख 440 मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 52 हजार 640 पुरुष व 47799 मतदाता वोट डालेंगे.
मतदान के पूर्व ही 117 बन गये विजेता
शेखपुरा. जिले के चेवाड़ा प्रखंड के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के पूर्व ही 117 उम्मीदवार विजेता घोषित किये गये है. यहां शनिवार को मतदान होना निर्धारित प्रखंड में 216 पंचायती पद में से केवल 99 पद पर चयन को लेकर ही मतदान किया जोयगा. प्रखंड क्षेत्र के 51229 मतदाता, जिसमें 27328 पुरुष और 23901 महिला मतदान करेंगे. आधिकारिक जारी आंकड़ों के अनुसार चेवाड़ा प्रखंड के सात पंचायत क्षेत्र में से छठियारा पंचायत सबसे बड़ा पंचायत है. 15 वार्ड क्षेत्र के इस पंचायत में कुल 8018 मतदाता है, जिसमें 4216 पुरुष और 3802 महिला है. जबकि 14 वार्ड के चेवाड़ा पंचायत में 7854 मतदाता है, जिसमें 4334 पुरुष और 3520 महिला है.
प्रखंड के सियानी पंचायत में 7581 मतदाता है, जिसमें 4039 पुरुष और 3542 महिला है. प्रखंड के चकंदरा पंचायत में 7445 मतदाता है, जिसमें 3966 पुरुष और 3479 महिला मतदाता है. प्रखंड के लहना पंचायत में 7281 मतदाता है, जिसमें 3959 पुरुष और 3322 महिला मतदाता है. लोहान पंचायत में 6708 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें 3465 पुरुष और 3243 महिला शामिल है. प्रखंड का सबसे छोटा परंतु अति संवेदनशील पंचायत एकरामा में 6342 मतदाता है, जिसमें 3340 पुरुष तथा 3993 महिला मतदाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 99 पदों पर कुल 341 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र मुखिया पद को लेकर कुछ ज्यादा ही जोर आजमाइश देखा जा रहा है.
यहां सात पद के लिए कुल 63 उम्मीदवार मुखिया की दावेदारी दे रहे हैं. जिसमें 24 महिला प्रत्याशी भी शामिल है. प्रखंड पंचायत समिति के लिए 55 उम्मीदवार चुनावी समर में दावा प्रस्तुत कर रहे हैं. हालांकि ग्राम कचहरी के महत्वपूर्ण पद पर दावेदारी का स्तर कुछ कमतर दिख रहा है. ग्राम कचहरी के कुल सात पद पर मात्र 37 दावेदार ही चुनावी मैदान में है, जिसमें मात्र 12 महिला है. चेवाड़ा जिला परिषद् के एक मात्र सीट को लेकर आठ उम्मीदवारों के बीच जम कर कश्मकश बनी हुई है. इस सीट को लेकर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement