बिहारशरीफ : ऋतिक राज हत्याकांड के मुख्य आरोपित आशिष रंजन की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.इसके लिए एसपी के निर्देश पर चार विशेष टीम का गठन किया गया है.हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस जहानाबाद के अलावे नालंदा व पटना में भी छापेमारी करने में जुटी है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल आशीष के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. यहां बता दें कि ऋतिक राज के अपहरण की घटना के तत्काल बाद पुलिस आशीष को पूछताछ के लिए थाने लायी थी,जहां से यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.एसपी ने इस मामले में एकंगरसराय थाने में पदस्थापित धमेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए थानाध्यक्ष से जवाब-तलब किया गया था.