Advertisement
रहुई में 64 व बिंद में 62% मतदान
चौथे चरण के चुनाव में बुनियादी सुविधाओं की खुली पोल बिहारशरीफ. पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हो गयी. चौथे चरण के चुनाव में बुनियादी सुविधाओं की पोल पूरी तरह से खुली गयी. बिंद के कथराही गांव के बूथ पर पचास साल पहले की मतदान व्यवस्था की याद को ताजा कर […]
चौथे चरण के चुनाव में बुनियादी सुविधाओं की खुली पोल
बिहारशरीफ. पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हो गयी. चौथे चरण के चुनाव में बुनियादी सुविधाओं की पोल पूरी तरह से खुली गयी. बिंद के कथराही गांव के बूथ पर पचास साल पहले की मतदान व्यवस्था की याद को ताजा कर दिया. कथराही गांव में बने जर्जर सामुदायिक भवन के बूथ संख्या 28 पर सुविधाओं की घोर कमी देखी गयी.
मतदान कर्मियों को बैठने के कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं की गयी थी जिसके कारण मतदान कर्मियों ने दरी पर बैठकर ही महापर्व को संपन्न कराया. इस बूथ पर शौचालय तो क्या पेयजल की भी व्यवस्था नहीं था. जिससे कर्मियों व मतदाताओं को भीषण गर्मी में बेहद परेशानी उठानी पड़ी. इसी प्रकार दर्जनों बूथों पर भी पानी, शौचालय की व्यवस्था नहीं की थी. शुक्रवार को जिले के रहुई व बिंद प्रखंड में मतदान कराये गये.
मतदान को लेकर इन दोनों प्रखंड में कोई उमंग मतदाताओं में नहीं देखा गया. यही कारण है कि 62 फीसदी पर जाकर पर मतदाताओं का स्कोर ढिढक गया. रहुई में 64 व बिंद में 60 फीसदी मतदान हुआ. सुबह का मौसम सुहाना होने के कारण बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही. जैसे-जैसे मौसम गर्म होता गया मतदाताओं की उपस्थिति घटती गयी.
चुनाव प्रक्रिया का हुआ वेब प्रसारण
रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय मोरा तालाब बे बूथ संख्या 67-68 को आदर्श बूथ बनाया गया था. इस बूथ से मतदान की सभी प्रक्रिया की ऑनलाइन वेब प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी.
मतदान के प्रति सभी में दिखा उत्साह
चौथे चरण के पंचायत चुनाव की खासियत यह रही कि युवा से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोरा तालाब स्थित बूथ पर 70 वर्षीय मो जफर ने मतदान किया. वहीं, पतासंग की बूथ पर 70 वर्षीय चिन्तामणि देवी ने वोट डाला. इसी प्रकार दर्जनों बूथों पर बुजुर्ग मतदाता कतारबद्व नजर आये. वहीं, कई युवा वोटरों ने पहली बार मतदान किया. संतोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, नवीन कुमार, राहुल राज, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, संजय कुमार, उदय ने भी पहली बार वोट किया.
कई बूथों पर नहीं थी भोजन बनाने की व्यवस्था
प्रशासन द्वारा घोषणा की गयी थी कि बूथों पर मतदान कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका व रसोइयों के सहयोग से की जायेगी, परंतु अधिकतर बूथों पर भोजन तैयार करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement