28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में घटनाएं बढ़ीं : मोदी

आक्रोश. हत्या के आरोिपत के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो परिजनों के बीच रह कर पूरे घटना क्रम की जानकारी ली एकंगरसराय : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को एकंगरसराय में मृतक ऋतिक राज के घर पहुंच कर पीडि़त परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली. इनके […]

आक्रोश. हत्या के आरोिपत के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

परिजनों के बीच रह कर पूरे घटना क्रम की जानकारी ली
एकंगरसराय : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को एकंगरसराय में मृतक ऋतिक राज के घर पहुंच कर पीडि़त परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली. इनके साथ भाजपा नेता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन समेत प्रदेश के कई नेता भी साथ थे.
पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी एकंगरसराय चौराहे से उतर कर सैकड़ों लोगों के साथ पैदल व्यवसायी निरंजन प्रसाद के घर पहुंचे. करीब 15 मिनटों तक मृतक के परिजनों के बीच रह कर पूरे घटना क्रम की जानकारी लेते हुए संवेदना व्यक्त की. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मृतक ऋतिक राज की हत्या घृणित एवं जघन्य अपराध है.
पूरे तौर पर बिहार सरकार व पुलिस जिम्मेवार है. पुलिस इस कांड को अपहरण कांड मानने को तैयार नहीं थी. अभी भी पुलिस ये कह रही है कि ये फिरौती का मामला नहीं है. एक अपराधी पकड़ा गया तो थाने से भाग कैसे गया. पूरा राज्य इस घटना से मर्माहत है.
एक सिपाही को सस्पेंड किया, क्या ये जिम्मेवारी थानाध्यक्ष एवं डीएसपी को नहीं थी. एक छोटे कर्मचारी को निलंबित किया गया. श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसा कांड किया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. श्री मोदी ने कहा कि जो अपराधी थाने से भाग या भगाया गया उसे ऊपर से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था. एक प्रसिद्ध व्यवसायी पुत्र की हत्या की गयी है. इसमें प्रशासन पुलिस की विफलता है, जो जांच का विषय है.
सीबीआइ जांच की मांग :
श्री मोदी ने ऋतिक राज हत्याकांड को सीबीआइ से जांच कराये जाने की मांग सरकारसे की. तत्काल कुर्की जब्ती के साथ स्पीडी ट्रायल चला कर दंडित करने की मांग की है. थानाध्यक्ष एवं डीएसपी पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने कहा कि सूबे में हत्या, अपहरण हो रहे है, लेकिन बिहार सरकार शराबबंदी रोकने में लगी है.
अपहरण का बोलबाला :
राज्य में पहले अपहरण बंद हो गयी थी, लेकिन राज्य में अपहरण फिर से शुरू हो गयी है. उन्होंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाने की बात कही. उन्होंने पीडि़त परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की. इस अवसर पर पूर्व विधायक भाजपा नेता राजीव रंजन, विश्वनाथ भगत, विशेश्वर सिंह, वीरेंद्र गोप, राजीव प्रसाद सिंह, अजीत केशरी अमीय कुमार, विजय विश्वकर्मा, डॉ. अवधेश गुप्ता, सुरेश प्रसाद, सच्चिदानंद गुप्ता, मदन प्रसाद, मुन्ना केशरी समेत दर्जनों नेताओं ने संवेदना व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें