हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन
Advertisement
अपहरण कांड की घटना पर डीआइजी ने लिया संज्ञान
हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन 10 तेज-तर्रार ऑफिसर्स भी टीम में शामिल बिहारशरीफ : एकंगरसराय थाना कांड संख्या 65/16,आइपीसी की धारा 365 में दर्ज व्यवसायी पुत्र अपहरण की घटना पर डीआइजी शालीन ने खुद संज्ञान लिया है. घटना की जानकारी के बाद पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी मंगलवार की संध्या […]
10 तेज-तर्रार ऑफिसर्स भी टीम में शामिल
बिहारशरीफ : एकंगरसराय थाना कांड संख्या 65/16,आइपीसी की धारा 365 में दर्ज व्यवसायी पुत्र अपहरण की घटना पर डीआइजी शालीन ने खुद संज्ञान लिया है. घटना की जानकारी के बाद पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी मंगलवार की संध्या एकंगरसराय थाना पहुंच कर नालंदा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मंत्रणा की.डीआइजी के निर्देश पर अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी को लेकर हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.टीम में दस तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर्स को भी लगाया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बालक की सकुशल बरामदगी को लेकर नालंदा के अलावे जहानाबाद जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.इसके लिए जहानाबाद पुलिस से भी मदद ली जा रही है.घटना के बाद पहली कार्रवाई करते हुए कांड में नामित आशिष के छह पहचान वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.एसपी ने दावे के साथ कहा कि निकट भविष्य में अपहृत बालक की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
एसपी ने पचास लाख फिरौती मांगे जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस संबंध में पीडि़त के परिजनों को कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दी है.पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.कांड में नामित मुख्य अभियुक्त आशीष के पुराने रिकार्ड को खंगाला जा रहा है.यहां बात दें कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एकंगरसराय थाना पुलिस ने कांड के मुख्य आरोपित आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लायी थी,
जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.थाने से उसके भागने की खबर के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर जबरदस्त प्रदर्शन कर थाना पुलिस की क्रियाकलापों पर नाराजगी प्रकट करते हुए एकंगरसराय बाजार को जाम कर दिया था.एसपी ने टेलीफोन पर बताया कि यह मामला अपहरण से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.पुलिस हर हाल में अपहृत बालक की बरामदगी कर इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी करने को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.अपहृत बालक की बरामदगी को लेकर जिले के कई थानाध्यक्षों को भी लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement