बिहारशरीफ : शादी-विवाह के मौके पर चोरों ने खूब बैंड बजाया. सिपाही से लेकर हवलदार के घरों के ताले तोड़े गये. चोरी की सर्वाधिक घटनाएं लहेरी थाना क्षेत्र में घटीं. ज्यादातर घटनाएं उनके घरों में घटी, जो अपने नाते-रिश्तेदारों के यहां शादी में शिरकत होने गये थे. जाने से पहले घरों को मजबूत ताले से लॉक कर दिया गया. सघन आबादी वाले क्षेत्रों के घरों के भी ताले टूटे.
शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहर पर स्थित व पेशे से हवलदार अरविंद कुमार सिंह के घरों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी. घटना के एक दिन पूर्व श्री सिंह अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे. मेहर पर ही एक अवकाश प्राप्त शिक्षक के घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी.
चोरी की दोनों घटनाएं एक ही दिन घटी है. चोरी की घटना को बखूबी अंजाम दे रहे अपराधियों ने चोरा बगीचा स्थित एक फौजी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला.छत के रास्ते घर में घुस कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागने में कामयाब रहे.मजे की बात तो यह है कि सभी चोरी की घटनाएं लहेरी थाना क्षेत्र के अधीन आता है.
चोरी की चौथी घटना 27 अप्रैल को लहरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित देवी स्थान के पास घटी.एक जिप प्रत्याशी के घर का ताला तोड़ कर करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी अपराधी कर चंपत हो गये.घटना के संबंध में पूछे जाने पर लहेरी थाना पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.कई लोगों से इस संबंध में विशेष जानकारियां ली गयी है.निकट भविष्य में अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.