राजगीर : फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्ती गुलजार साहब रविवार को मुंबई से एकदिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंच कर यहां के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया. वे सड़क मार्ग से आये और जिला प्रशासन के अगुआई में प्रोटोकॉल पदाधिकारी राजीव रंजन ने यहां उन्हें भ्रमण कराया. गुलजार साहब के आतिथ्य को ले डीएम डॉ. त्याग राजन मिनट-मिनट की जानकारी लेते रहे. श्री गुलजार ने राजगीर में पुरातात्विक भग्नावशेषों को देख व प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को देखा और कहा कि इतिहास ने यहां बहुत चीजें दी है, जिसे वंदन और नमन करने के लिए दुनिया भर के लोग नतमस्तक होते रहेंगे.
राज्य के चहुंमुखी विकास को देख उन्होंने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यहां की हरी-भरी वादियां, करोड़ों वर्ष पुरानी पंच पर्वत, कुदरती गरम पानी के झरने का अवलोकन कर आह्लादित हुआ हूं. प्रोटोकॉल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि माननीय अतिथि गुलजार साहब को रोपवे,स्वर्ण भंडार,मनियार मठ, वेणु वन, कुंड और नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया. भ्रमण के उपरांत वे यहां से रवाना हो गये.