28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड पर अब चीनी भी मिलेगी, खुशी

विभाग से मांगी गयी कार्डधारियों की सूची बिहारशरीफ : राशन कार्डधारियों के लिए शुभ बात यह है कि कार्ड पर चीनी भी दी जायेंगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. विभाग से कार्डधारियों की अधतन सूची तैयार करने को कहा गया है. सरकार की इस प्रक्रिया से जिले के लाखों परिवार को सस्ते दर […]

विभाग से मांगी गयी कार्डधारियों की सूची

बिहारशरीफ : राशन कार्डधारियों के लिए शुभ बात यह है कि कार्ड पर चीनी भी दी जायेंगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. विभाग से कार्डधारियों की अधतन सूची तैयार करने को कहा गया है. सरकार की इस प्रक्रिया से जिले के लाखों परिवार को सस्ते दर पर चीनी मिलने लगेंगी.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट आदेश नहीं आया है कि कब से राशन कार्ड पर चीनी मिलेंगी. साथ ही यह भी आदेश जारी नहीं हो सका है कि एक कार्ड पर कितनी मात्रा में चीनी मिलेगी. बीपीएल परिवार के कार्डधारियों को ही नयी व्यवस्था का लाभ मिलेगा.
सरकार की पहल शुरू होने से पहले ही बढ़ गया चीनी का दाम:
हर डाल पर उल्लू बैठा. सरकार दर कार्डधारियों को चीनी मिलना शुरू हुई भी नहीं और दाम बढ़ गया है. कुछ दिन पहले तक खुदरा दुकान में चीनी 32 रुपये किलो बिक्री हो रही थी,फिलहाल चीनी प्रति किलो 40 रुपये हो गया है. दाम बढ़ने का कारण यह बताया जा रहा है कि व्यापारियों द्वारा व्यापक पैमाने पर स्टॉक करना शुरू कर दिया गया है.
चीनी का दाम बढ़ने से मिठास हुई फीकी:पिछले कुछ दिनों से पर्व और शादी का मौसम है. चीनी का दाम बढ़ने से पर्व पर तो असर पड़ा ही है. शादी वाले घरों का बजट ब़ढ़ाना पड़ गया है. साथ की दाम बढ़ने से चाय की मिठास की भी फीकी हो गयी हैं.
फर्जी राशन कार्डों का किया जा सत्यापन:
जिले में इन दिनों अभियान चला कर राशन कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है. कार्ड सत्यापन का काम इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. अंत्योद्वय,उजला कार्डो का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के दौरान फर्जी तरीके से नियमों की अनदेखी कर राशन का लाभ लेने वाले लोगों को चिह्नित की जायेगी और वैसेे कार्ड का निरस्त करने के साथ ही कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की जायेगी.
बड- बड़े बंगला वाले भी उठा रहे अनाज:गरीबों व सचे लोगों को योजना का लाभ भले ही नहीं मिले लेकिन गलत लोग सरकारी अनाज का उपयोग खुब कर रहे है. बड़े-बड़े बंगला मकान वाले भी पीएचएच कार्ड बनाकर अनाज उठा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें