पानी के लिए सड़क पर आंदोलन
Advertisement
आक्रोश बढ़ा. जलसंकट को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा
पानी के लिए सड़क पर आंदोलन 10 िदनों से लोग हैं परेशान बिहारशरीफ : स्थानीय गढ़ पर पांकड़ तल मोहल्ला के पानी की किल्लत झेल रहे सैकड़ों निवासियों ने शनिवार को स्थानीय नगर निगम कार्यालय के समक्ष सड़क जाम कर नारेबाजी की. मोहल्ले वासी विगत 10 दिनों से जलापूर्ति के अवरूद्ध रहने से काफी आक्रोशित […]
10 िदनों से लोग हैं परेशान
बिहारशरीफ : स्थानीय गढ़ पर पांकड़ तल मोहल्ला के पानी की किल्लत झेल रहे सैकड़ों निवासियों ने शनिवार को स्थानीय नगर निगम कार्यालय के समक्ष सड़क जाम कर नारेबाजी की. मोहल्ले वासी विगत 10 दिनों से जलापूर्ति के अवरूद्ध रहने से काफी आक्रोशित थे. उनका कहना था कि इस भीषण गरमी में भी वे पानी के लिए तरस रहे हैं तथा आवेदन देने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
उन्होंने बताया कि दूर-दराज के कुएं और चापाकल पर भी लंबी कतारें लगने के कारण उन्हें भारी कठिनाई हो रही है. उनका काफी समय पानी के इंतजाम में ही बरबाद हो रहा है. इसके बावजूद नहाने-धोने आदि में भी बाधा आ रही है. कई परिवारों में तो पानी लाने लायक व्यक्ति के नहीं रहने से उन्हें भारी फजीहत हो रही है. मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी से मोहल्ले वासियों ने अविलंब पानी की आपूर्ति करवाने की गुहार लगायी.
उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति केंद्र से इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जल्द ही इस खराबी को दूर कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. काफी समझाने-बुझाने के बाद मोहल्ले वासी सड़क से जाम हटा कर अपने-अपने घर लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement