बिहारशरीफ : जिले में अवैध शराब के उत्पादन बिक्री एवं उपयोग पर प्रभावकारी रोक क लिए छापेमारी व चेकिंग अभियान तेज करने का आदेश दिया गया हैं. डीएम डॉ त्याग राजन ने नयी उत्पाद नीति को क्रियान्वित करने का आदेश दिया है. नयी उत्पाद नीति को लेकर बुधवार को हरदेव भवन में बैठक की गयी. जिले के 18 स्थानों पर निगरानी पोस्ट बनाया गया हैं. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी नजर रखने को कहा गया है. दो टीम द्वारा छापेमारी की जा रही हैं.
टीम के द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग भी की जा रही है. जिला कंट्रोल रूम में भी एक टीम की तैनाती की गयी है. कंट्रोल रूम के टॉल फ्री नंबर 100/ 1800 3456269 पर इससे संबंधित सूचना दे सकते हैं. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि नये नियम के तहत अब तक 11 व्यक्तियों को अभियोजित किया गया है. दोषी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. एसपी कुमार आशीष ने अवैध शराब के उपयोग पर सरकार के दंडात्मक प्रावधानों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजन कराने को कहा.