बिहारशरीफ : इस्लामपुर के जदयू विधायक चंद्रसेन प्रसाद व नालंदा के एसपी कुमार आशीष को जान से मारने की धमकी देनेवाले एक युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे इस्लामपुर थाने के काली स्थान इस्लामपुर रोड से गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान इस्लामपुर थाने के खरहरापर गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गयी है. 15 मार्च को विधायक चंद्रसेन प्रसाद के मोबाइल नंबर 9430248251 पर मोबाइल नंबर 7033119301 से एक धमकी भरा एसएमएस आया था,
जिसमें दो दिनों के भीतर एक खाते में पांच लाख रुपये जमा करने की बात कही गयी थी. साथ ही रुपये नहीं भेजने पर परिवार सहित जान से मारने धमकी दी गयी थी. इस संबंध में विधायक के अंगरक्षक जितेंद्र राम ने एकंगरसराय थाने में मामला दर्ज कराया. यह जानकारी एसपी कुमार आशीष ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि 13,14 व 15 मार्च को मेरे सरकारी मोबाइल पर भी धमकी भरे चार मैसेज भेजे गये, जिनमें मुझे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी थी. एसपी ने बताया कि मेरे सरकारी मोबाइल पर उसी नंबर से ये एसएमएस भेजे गये, जिस नंबर का प्रयोग धमकी के लिए इस्लामपुर Âबाकी पेज 15 पर