सीक्रेट रिपोर्ट में धंधे से जुड़े लोगों के नाम व पते भी शामिल
Advertisement
नालंदा जिले में अवैध शराब निर्माण का बड़ा अड्डा
सीक्रेट रिपोर्ट में धंधे से जुड़े लोगों के नाम व पते भी शामिल सूची में टाउन एरिया के छह स्थान भी रेखांकित बिहारशरीफ : राज्य खुफिया विभाग ने नालंदा में अवैध शराब के निर्माण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. विभाग की सीक्रेट रिपोर्ट के अनुसार जिले का नक्सल प्रभावित क्षेत्र अवैध शराब निर्माण […]
सूची में टाउन एरिया के छह स्थान भी रेखांकित
बिहारशरीफ : राज्य खुफिया विभाग ने नालंदा में अवैध शराब के निर्माण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. विभाग की सीक्रेट रिपोर्ट के अनुसार जिले का नक्सल प्रभावित क्षेत्र अवैध शराब निर्माण का बड़ा अड्डा है. प्रभावित क्षेत्र के 44 ऐसे स्थानों की पहचान की गयी है,जहां भारी पैमाने पर नकली शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है.राज्य खुफिया विभाग की इस रिपोर्ट के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
रिपोर्ट की सत्यापित प्रति नालंदा के डीएम,एसपी व उत्पाद विभाग को दिये गये हैं. जारी रिपोर्ट में स्थान के अलावे उन लोगों के नामों का भी उल्लेख किया गया है,जो वर्षों से अवैध शराब के निर्माण में जुटे हैं. सीक्रेट रिपोर्ट में टाउन एरिया के छह स्थानों को भी रेखांकित किया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार हिलसा अनुमंडल के इस्लामपुर क्षेत्र के 25 स्थानों की चर्चा रिपोर्ट में विशेष तौर पर की गयी है,जबकि इसी अनुमंडल के खुदागंज थाना क्षेत्र के 19 स्थानों की चर्चा प्रमुखता से की गयी है.इसके अलावे नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के चकधी,मकसूदपुर,गिलानी,बेनार व कैला गांव को अंडर लाइन किया गया है.
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खटोलना बिगहा,मुरगीयाचक,गुड़रू,धमौली,नवगढ़,कजीयाना,फजीलापुर,बडहीया,कोरमा बिगहा,सोहसन्ना,बुढ़ा नगर,मैढ़ी व जैतीपुर गांव शामिल है.खुफिया विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में नक्सल प्रभावित क्षेत्र जैसे शब्दों के प्रयोग तो नहीं किये गये हैं,लेकिन जिन 44 स्थानों की चर्चा की गयी है,वह पूरी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की गिनती में आता है.
रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई की योजना :खबर है कि राज्य खुफिया इकाई द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन,पुलिस महकमा व उत्पाद विभाग बड़ी कार्रवाई की योजना पर काम कर रहा है.सूत्रों की माने तो एक अप्रैल से पूर्व उक्त दिशा में जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करेगा.उत्पाद विभाग के एक अधिकारी विभाग इसके लिए हिलसा,राजगीर व एकंगर सराय के अवर निरीक्षक उत्पाद को विशेष कार्रवाई के तहत छापेमारी के निर्देश जारी कर दिये हैं.
इसके अलावे प्रहार व चलंत दल का गठन किया गया है.
बताया जाता है कि छापेमारी को लेकर आवश्यकतानुसार नालंदा पुलिस की भी मदद ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement