अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
Advertisement
सर्किल इंस्पेक्टर बने नगर थानाध्यक्ष
अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़ बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की दो भैंस के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बरबीघा थाने के सरवां गांव निवासी मणिकांत […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की दो भैंस के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बरबीघा थाने के सरवां गांव निवासी मणिकांत कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस को यह सफलता नालंदा जिले के गिरियक थाने के सतउआ पुल के नीचे से गुरुवार की संध्या मिली. गिरियक थानाध्यक्ष महेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह के सदस्य चोरी की दो भैंस गिरियक हाट में बेचने की फिराक में हैं.
इसके बाद थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंच चोरी की दो भैंस के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया. गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर तीन और मवेशी चोर को देखा गया, जो पुलिस को देखते ही बाइक से फरार हो गये. बाइक सवार मवेशी चोर की गिरफ्तारी को लेकर गिरियक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. प्रारंभिक पूछताछ में मवेशी चोरी के आरोप में गिरफ्तार मणिकांत ने पुलिस को बताया है
कि उसके द्वारा गिरोह के सदस्यों के साथ उक्त दो भैंस को बरबीधा थाने के तरवां गांव के एक किसान के घर से चुराया था. भैंस को बेचने की तैयारी चल रही थी, कीमत के तौर पर 28 हजार रुपये मिलने वाले थे. गिरोह के सदस्य ने बताया कि विभिन्न जिलों के गांवों से जानवरों की चोरी कर बेचने का काम पिछले कई वर्षों से करता आ रहा है. इस धंधे में उसने कई लोगों के नाम पुलिस को बताये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मवेशी चोरी के संबंध में कई अहम जानकारियां मिली हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से पुलिस को देख कर भागनेवाले सभी मवेशी चोर गिरोह के सदस्यों की पहचान कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement