थरथरी (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड के तृतीय चरण का नामांकन तीसरे दिन भी पूरी जोर शोर पर रहा. शुक्रवार को नामांकन के लिए कुल 123 अभ्यर्थियों ने अलग अलग पदों के लिए नामांकन पर्चा भरा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राम जी पासवान ने बताया कि नामांकन पूरी तरह शांति वातावरण में हो रहा है.
आदर्श आचार संहित नियमों का शक्ति से पालन किया जा रहा है. तीसरे दिन मुखिया पद के लिए जैतपुर अनिल कुमार, चंद्रदीप चौधरी, श्रवण कुमार, उमेश रविदास, पुनम कुमारी, दिलीप चौधरी, थरथरी माया देवी, सरोज देवी, कुमारी अनिता सिन्हा, दिव्या भारती, अस्ता प्रवीला देवी, क्रांति देवी रेखा देवी, लाक्षों देवी, कांति देवी, रेखा देवी, लाक्षों देवी, कांति देवी, छरियारी विपिन कुमार, राजदेव प्रसाद, अरुण कुमार आदि ने नामाकन किया.