थरथरी/नूरसराय (नालंदा) : थरथरी प्रखंड में तृतीय चरण का नामांकन जोरों पर है. बुधवार को नामांकन के लिए कुल 46 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया, जबकि पहले दिन थरथरी व कचहरिया पंचायतों से एक भी प्रत्याशी मुखिया पद के लिए नामांकन कराने नहीं पहुंचे.
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि नामांकन पूरी तरह शांति वातावरण में हो रहा है. आदर्श आचार संहिता नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है. प्रथम दिन मुखिया पद के लए जैतपुर, विंदेश्वर रविदास, बच्चू पासवान, वासुदेव रजक, सुदामा मांझी, राकेश कुमार, आनंद मोहन पासवान, छरियारी बुजुर्ग श्याम मुरारी शर्मा, शैलेंद्र गोप, अस्था से अंजु देवी, अमेरा से रामबली प्रसाद, संजय कुमार यादव, नारायणपुर से पिंकी कुमारी भारती ने नामांकन कराया. नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को ही नामांकन परिसर में जाने की अनुमति दी गयी है.
नूरसराय संवाददाता के अनुसार, पंचायत चुनाव को लेकर नूरसराय में पहले दिन 45 लोगों ने नामांकन कराया. विभिन्न पदों के लिए कुल 45 उम्मीदवारों में से 22 महिलाएं व 23 पुरुष ने नामांकन कराया. मुखिया पद के लिए नीरपुर पंचायत में रामजी पासवान व जीतन यादव, ममुरबाद में संध्या कुमारी, पपरनौसा में दिग्विजय सिंह,
रसलपुर में सूर्य मणि प्रसाद, दरुआरा में गोपाल रावत, जगदीशपुर तियारी में सुजाता सिन्हा, कांति देवी, सुमन देवी, मेयार में अंजू देवी व चंडासी में लूटन राम ने नामांकन कराया.
वहीं सरपंच पद के लिए चरुइपर में सुषमा कुमारी, अंधना में नंदू रविदास, रसलपुर में उपेन्द्र प्रसाद, भरोसी गोप, दरुआरा में सोनी कुमारी, चंडासी में शशिभूषण, बड़ारा में शारदा देवी ने नामांकन कराया.
पंच पद के लिए अंधना से क्रांति देवी, नूरसराय में जवाहर लाल विश्वकर्मा, मुजफ्फरपुर से कुमार सुशील चंद्र व नदिऔना में मुन्नी देवी ने नामांकन करायी. पंचायत समिति पद के लिए दरुआरा में सुनीता देवी, सुंदरी देवी, बड़ारा में प्रेमण प्रसाद, मुजफ्फरपुर में राज कुमार प्रसाद, जगदीशपुर तियारी में संजय यादव, नूरसराय में गुंजन कुमारी व प्रदीप मिस्त्री ने नामांकन कराया.
वार्ड सदस्य के लिए डोईया में सुनैना देवी, मिथिलेश प्रसाद, चंडासी में विनीत कुमारी, मेयार में शैलेन्द्र कुमार, बड़ारा मरण कलेश्वरी देवी, मरेन्द्र पासवान, पपरनौसा में राजू प्रसाद, अरविंद प्रसाद, तियारी में सरिता, रिंकू देवी, योगेन्द्र सिंह, ममुराबाद में मनोज रावत, करमी देवी, कंचन देवी ने नामांकन कराया.