36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों पर अपनी मरजी नहीं थोपें अभिभावक

कभी-कभी अभिभावक अपने बच्चों पर अपनी मनमरजी थोप देते हैं. इसके कारण बच्चे अच्छे नहीं कर पाते हैं. आधुनिक युग को मल्टीनेशनल युग करार देते हुए कुलपति ने कहा कि जिस फील्ड में भी काम करें अच्छा कर सकते हैं. बिहारशरीफ. प्रभात खबर एवं केके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा आयोजित कैरियर एंड एजुकेशन फेयर 2016 […]

कभी-कभी अभिभावक अपने बच्चों पर अपनी मनमरजी थोप देते हैं. इसके कारण बच्चे अच्छे नहीं कर पाते हैं. आधुनिक युग को मल्टीनेशनल युग करार देते हुए कुलपति ने कहा कि जिस फील्ड में भी काम करें अच्छा कर सकते हैं.
बिहारशरीफ. प्रभात खबर एवं केके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा आयोजित कैरियर एंड एजुकेशन फेयर 2016 यादगार और ऐतिहासिक रहा. छात्र-छात्राओं को इस फेयर में अपने कैरियर के प्रति तमाम सवालों के जवाब मिले. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने तो इस फेयर को और भी शानदार बना दिया.
इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति मो इश्तियाक,जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम,पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, ब्रिलियंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ शशिभूषण कुमार,डीपीएस स्कूल निदेशक इख्तेदार अली खान ने भी छात्रों को अपने कैरियर को लेकर अभी से ही सजग रहने की सलाह दी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से प्रभात खबर द्वारा इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना कैरियर निर्धारित करने व दिशा तय करने में मदद मिलती है.उन्होंने कहा कि बच्चे सही राह पर चल कर ही अपना समाज, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकता है.
उन्होंने ”थ्री इडियट” फिल्म का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने रुचि के अनुसार ही कैरियर का निर्धारण करें. इससे आप बहुत अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि सपने देखिये, मगर सपने वो नहीं होते जो रातों में देखते हैं. सपने वें है, जो आप अपने दिल में देखते हैं और ऐसे सपनें रातों को सोने नहीं देते हैं. उन्होंने बच्चों से अपने अंदर हौसला बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस एजुकेशन फेयर में कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ बैठे हुए है.
इनसे बच्चे सीख ले सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने भी इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने हमेशा प्रशासन को नई राह दिखाई है. क्रिटिसिज्म जर्नलिज्म का अच्छा उदाहरण प्रभात खबर हमेशा प्रस्तुत करता रहता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके लिए यह उम्र बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे मौके पर पथ प्रदर्शक का होना बहुत ही जरूरी है. आप लोग कैरियर के लिए जो भी क्षेत्र चुने उसमें पूरी तरह इंज्वाय करे.
किसी भी क्षेत्र में जायें, पूरी ईमानदारी से प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में सभी तरह के संस्थान हिस्सा ले रहे हैं. इससे आप सभी को कैरियर बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने सभी लोगों को इसके लिए शुभकामनाएं दी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति मो. इश्तियाक ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए प्रभात खबर बधाई का पात्र है. नालंदा की धरती हमेशा से बौद्धिक रूप से संपन्न रही है.
इसमें प्रभात खबर चार चांद लगा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब से मैं बिहार आया हूं प्रभात खबर पढ़ने का मौका मिला है. प्रभात खबर में बहुत दम है. इसमें शिक्षण के अलावा राजनीतिक, आर्थिक, रोजगार, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों की अच्छी खबरें रहती है. बच्चों के भविष्य के प्रति प्रभात खबर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है. इस मेल में हर क्षेत्र के स्टॉल लगे हैं. बच्चे अपनी रुचि के अनुसार इन स्टॉलों परकाउंसेलिंग कर कैरियर संवार सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे मोम की तरह होते हैं, जिस सांचे में ढाले वैसा ही बन जायेंगे.
बच्चों को अपनी रुचि के क्षेत्र में ही जाना चाहिए. कभी-कभी अभिभावक अपने बच्चों पर अपनी मनमरजी थोप देते हैं. इसके कारण बच्चे अच्छे नहीं कर पाते हैं. आधुनिक युग को मल्टीनेशनल युग करार देते हुए कुलपति ने कहा कि जिस फील्ड में भी काम करें अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चे पर स्वयं की इच्छा न थोपें. मंच पर मौजूद जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर इशारा करते हुए कुलपति ने कहा कि ये लोग बच्चों के रोल मॉडल है. इस मेला के मंच पर ऐसे अधिकारियों को देख कर बच्चे प्रेरित होते हैं.
अतिथियों को बुके,शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य प्रायोजक केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स,सह-प्रायोजक ब्रिलियंट ग्रुप,दिल्ली पब्लिक स्कूल,केएसटी कॉलेज, प्रायोजक नालंदा कॉलेज,सरदार पटेल कॉलेज,किसान कॉलेज,महाबोधी कॉलेज,नालंदा शोध संस्थान,मगध होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल,पीसीपी कॉलेज,कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,कैंब्रिज स्कूल,तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर,गौतम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स,नालंदा विद्या मंदिर,लाल क्लासेज कॉन्सेप्ट स्कूल,रोजमेरी लैंड हाई स्कूल,कैरियर पब्लिक स्कूल,एबीसी मॉन्टेसरी प्री स्कूल,सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल,बाल कल्याण विद्या कुंज,संत जोसेफ स्कूल, किड्ज केयर प्ले स्कूल,जीआइपी स्कूल,ब्रिटिश पब्लिक स्कूल,हेलो किड्स एंड स्मार्ट किड्स,पुष्पांजलि ग्रुप,मां शारदे विद्या मंदिर,मगध क्लासेज,नींव मैथेमेटिक्स,नालंदा ग्रंथालय,विकास कोचिंग इंस्टीट्यूटन,बोधिसत्वा इंटरनशेनल स्कूल के निदेशक व प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें