Advertisement
सहकारी संस्थाओं का दल पावापुरी पहुंचा
बिहार में सहकारिता के विकास की असीम संभावना गिरियक : विवार को देश के कई हिस्सों से आये सहकारी संस्थाओं का दल पावापुरी पहुंचा. यहां आकर जल मंदिर का अवलोकन किया. सहकारी संस्था के तहत दल में 80 लोग शामिल थे. ये सभी विभिन्न राज्यों से आये संस्था के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित […]
बिहार में सहकारिता के विकास की असीम संभावना
गिरियक : विवार को देश के कई हिस्सों से आये सहकारी संस्थाओं का दल पावापुरी पहुंचा. यहां आकर जल मंदिर का अवलोकन किया. सहकारी संस्था के तहत दल में 80 लोग शामिल थे. ये सभी विभिन्न राज्यों से आये संस्था के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित सहकारिता विभाग की बैठक में शिरकत करने पटना आये थे.
इस दल के सदस्य एनसीपीएफ अध्यक्ष डा. बिजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यहां आकर हमलोगों को असीम शांति महसूस हो रही है.नेफ्सकाव के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने बताया कि यह जल मंदिर बिहार ही नहीं देश के अद्वितीय धरोहर के रूप में विख्यात है. इसकी कलाकृति देखने लायक है. इसको जैन ट्रस्ट के साथ यहां की सरकार को सहेजने की आवश्यकता है.
सहकारी संस्थाओं के दल ने कहा कि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार को भी भगवान महावीर की निर्वाण भूमि पावापुरी के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है. जल मंदिर से पावापुरी मेडिकल कॉलेज को देख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सराहना की और कहा कि बिहार में सहकारिता के विकास की असीम संभावना है.
इस दल को अस्थावां के विधायक सह को-ऑपरेटिव के जिला अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार ने गांव मंदिर में माला पहना कर आगत अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह धरती अति पावन है.
इसी जगह पर अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर ने अंतिम सांस ली थी. इस मौके पर विस्कोमान के अध्यक्ष डा. सुनील कुमार सिंह, अमुल के अध्यक्ष जेठा भाई, एनसीडीसी के अध्यक्ष वसुधा मिश्र, घन श्याम भाई अमिन, एसएन शर्मा, बिरेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार, अजय कुमार, विश्वास, संतोष कुमार, उदय कुमार, अशोक पांडेय के अलावा सहकारी संस्था के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement