36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार MLA के घर पहुंची पुलिस, कुर्की-जब्ती शुरू, मौके पर 10 डीएसपी और 400 पुलिसकर्मी

पटना / बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ की मुश्किलों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राजबल्लभ यादव की संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एडीजे प्रथम कोर्ट ने आरोपी विधायक राजबल्लभ की संपत्ति कुर्क करने का […]

पटना / बिहारशरीफ : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ की मुश्किलों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राजबल्लभ यादव की संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एडीजे प्रथम कोर्ट ने आरोपी विधायक राजबल्लभ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. आदेश मिलते ही नवादा और नालंदा की पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे गांव को घेर रखा है और विधायक की संपत्ति को कुर्की की जा रही है.

एहतियात के तौर पर बिहार पुलिस ने आरोपी विधायक के गांव इंग्लिश पथरा में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. आज सुबह होती ही पुलिस ने विधायक के गांव पहुंचकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को शुरू किया. शनिवार को कोर्ट ने विधायक राजबल्लभ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया था. जैसे ही अदालत ने विधायक की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया उसके बाद पुलिस भी तुरंत एक्टिव हुई और विधायक के घर पहुंची.

गौरतलब हो कि इस मामले में फरार चल रहे विधायक पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है. साथ ही विधायक पर नाबालिग को धमकी देने और पोर्न फिल्म दिखाकर रात भर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. बिहार पुलिस अबतक विधायक को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई है लेकिन डीआईजी शालिन ने भी कहा है कि विधायक के खिलाफ पोस्को के तहत कार्रवाई की जायेगी.

नाबालिग दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी विधायक राजबल्लभ के घर कुर्की-जब्ती चल रही है. मौके पर नवादा के 5 और नालंदा के 5 डीएसपी वहां कुर्की का नेतृत्व कर रहे हैं. बिहार पुलिस के अलावा विधायक के गांव में सीआरपीएफ और सैफ सहित बिहार पुलिस के 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं. इससे पहले फरार विधायक के तीन हथियार पिस्टल सहित राइफल के लाइसेंस को पुलिस ने रद्द कर दिया है. विधायक के घर कुर्की-जब्ती के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है वहीं विधायक के परिजनों का कहना है कि राजबल्लभ का इस घर में हिस्सेदारी नहीं है. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. नालंदा और नवादा की पुलिस ने पूरी तरह से गांव को अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें