Advertisement
डेयरी संचालक से एक लाख 83 हजार की लूट
हरनौत : थाना क्षेत्र के पोआरी गांव के डेयरी संचालक से अपराधी ने पिस्तौल का भय दिखा कर एक लाख 83 हजार रुपये सरेआम लूट कर भागने में सफल रहा. सुधा डेयरी के सचिव संजय कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा हरनौत से एक लाख 83 हजार रुपये निकाल कर अपनी पत्नी के […]
हरनौत : थाना क्षेत्र के पोआरी गांव के डेयरी संचालक से अपराधी ने पिस्तौल का भय दिखा कर एक लाख 83 हजार रुपये सरेआम लूट कर भागने में सफल रहा. सुधा डेयरी के सचिव संजय कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा हरनौत से एक लाख 83 हजार रुपये निकाल कर अपनी पत्नी के साथ बाइक से गांव जा रहे थे.
इसी बीच पीछे से एक बाइक पर दो अपराधी हरनौत सकसोहरा पथ में अलीनगर के पास ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. दोनों अपराधी कमर से पिस्तौल निकाल कर भिड़ा दिया और मोटरसाइकिल का चाभी भी निकाल लिया. एक लुटेरा पिस्तौल भिड़ाये रहा और दूसरा डिक्की से 1.83 लाख रुपये निकाल लिया. आस पास के लोग घटना को देख दौड़ने लगे. तब तक सड़क लुटेरा सकसोहरा की तरफ भाग निकला. संजय ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर डेयरी में दूध देने वाले उपभोक्ताओं के बीच बांटना था.
लेकिन सुशासन की सरकार में लुटेरों का झोली में चला गया. घटना की सूचना हरनौत थाना को दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement