कृषि योजनाओं की राशि में केंद्र सरकार कर रही कटौती: मंत्री
Advertisement
कृषि के यांत्रिकीकरण से खेती में किसानों की रुचि लौटी
कृषि योजनाओं की राशि में केंद्र सरकार कर रही कटौती: मंत्री कृषि मेले में कृषि यंत्रों की खरीद पर दिया गया 18.49 लाख का अनुदान बिहारशरीफ : किसानों की तरक्की के बिना राज्य व देश का विकास नहीं हो सकता है. खेती की हरियाली फिर से लौटाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. ये […]
कृषि मेले में कृषि यंत्रों की खरीद पर दिया गया 18.49 लाख का अनुदान
बिहारशरीफ : किसानों की तरक्की के बिना राज्य व देश का विकास नहीं हो सकता है. खेती की हरियाली फिर से लौटाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. ये बातें ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने स्थानीय सोगरा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि कृषि मेले के माध्यम से किसानों को न सिर्फ अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाते हैं. बल्कि किसानों को उन्नत खेती व कृषि यंत्रों की जानकारी भी दी जा रही है. कृषि वैज्ञानिक कृषि से संबंधित किसानों की समस्याओं को मेले में ऑन द स्पॉट निष्पादन भी करते हैं. जिले में कृषि यंत्र के लिए किसानों ने करीब छह हजार ऑनलाइन आवेदन किये हैं. यह दरसाता है कि किसानों में कृषि करने की रुचि फिर से लौट रही है.
सरकार को इस बात की जानकारी है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनना चाहता है. मगर किसान का बेटा किसान क्यों नहीं बनना चाहता है. आज किसान खेती में उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि कृषि मेले के माध्यम से किसानों के बीच 55 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर दिये जा रहे हैं. यह सब राज्य सरकार अपने बलबूते पर कर रही है.
कृषि योजनाओं के साथ ही अन्य विभागों की योजनाओं की राशि में केंद्र सरकार कटौती कर रही है. कृषि के साथ ही मनरेगा, इंदिरा आवास व सड़क योजनाओं का भी यहीं हाल है. चुनाव के समय किसानों को लागत का कई गुणा समर्थन मूल्य निर्धारित करने की घोषणा की गयी थी. मगर इस घोषणा को अब तक पूरा नहीं किया गया है.
समारोह को सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व अन्य ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कई किसानों के बीच मंत्री ने हेल्थ कार्ड भी वितरित किया. मेला में दो ट्रैक्टर, तीन पावर टिलर, 23 रोटोवेटर, 11 जीरो टिलेज, 19 पंपसेट, 19 एचडीइसी पाइप, एलडीइसी 318 बंडल, 8 पावर थ्रेसर, 07 पैडीथ्रेसर मैनुअल, 52 चाराकल, 30 पावर स्प्रेयर, 09 कल्टीवेटर अनुदान पर दिये गये.
इन कृषि यंत्रों पर 18 लाख 49 हजार 500 रुपये अनुदान के रूप में दिये गये. इस मौके पर कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत के डा. उमेश नारायण, तकनीकी सहायक धनंजय कुमार ने किसानों को स्वाइल हेल्थ की जानकारी दी. किसानों के द्वारा पूछे समसामयिक समस्याओं का निदान भी किया गया. इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement