36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव का आरक्षण रोस्टर बनाने में भेदभाव

कई लोगों ने पंचायती राज विभाग को लिखा पत्र रोस्टर के अनुमोदन के पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी सूची वायरल सूची और रोस्टर में है समानता बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंचायत चुनाव के लिए जारी किये गये आरक्षण रोस्टर पर कुछ लोग सवाल उठा रहे […]

कई लोगों ने पंचायती राज विभाग को लिखा पत्र

रोस्टर के अनुमोदन के पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी सूची
वायरल सूची और रोस्टर में है समानता
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंचायत चुनाव के लिए जारी किये गये आरक्षण रोस्टर पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हॅै. आरक्षण का रोस्टर बनाने मे भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है. लोगों की शिकायत है कि पक्षपात की ्रगयी है. जिले के कंई लोगों ने पंचायती राज विभाग को पत्र भेजकर जांच करने की मांग भी की है. लोगों का कहना है रोस्टर निर्धारण में कई प्रखंड स्तर पर मनमानी भी की गयी है.
जिन नियमों का हवाला देकर आरक्षण रोस्टर का निर्धारण की गयी है. उसमे समानता नहीं बरती है.वर्ष 2011 के जनसंख्या का आधार मानकर आरक्षण रोस्टर बनाने की बात तो कही जा रही है लेकिन पैरबी बाले क्षेत्र में नियमों की अनदेखी गयी है. जिला परिषद से लेकर मुखिया सीट निर्धारण में भेदभाव करने बरतने ेकी शिकायत की जा रही है.
सोशल मीडिया की जारी की गयी सूची और अनुमोदित सूची में है समानता:
पंचायत चुनाव के लिए जारी आरक्षण रोस्टर सूची के अनुमोदल के पहले ही सोशल मीडिया पर जिला परिषद की सूची वायरल हो गयी थी. वायरल सूची को पहले संदेह की नजर से लोग देख रहे थे. अनुमोदित सूची व वायरल की गयी सूची एक समान है. अंतर सिर्फ यह है कि वायरल की गयी सूची हस्तलिखित है. लोग यह भी सवाल उठा रहे है कि सूची को वायरल करने के पीछे की मंशा क्या था. इसकी जांच होनी चाहिए साथ ही हस्त लिखित सूची की मिलान कर्मियों की लिखावट से जानी चाहिए. दोषी पर कार्रवाई की जानी चाहिए. पंचायत चुनाव को अपने े पक्ष में करने के उदेश्य बड़े पैमाने पर पैसे का खेल खेलने की शिकायत भी लोग कर रहे है.
3600 बूथों पर डाले जायेंगे वोट:
पंचायत चुनाव के दौरान जिले के 3600 बूथों पर वोट डाले जायंेगे. विभाग द्वारा बूूथों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. अधिकतम सात सौ वोट पर एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं .
बनाये गयेे बूथों के संबंध में आपत्तियों को भी लिया जा रहा है. बूथ बनाने में भी भेदभाव किये जाने की शिकायत की जा रही है.पंचायत चुनाव में बनाये गये बूथों की खास बात यह है कि अधिकतम बूथ सरकारी भवन में ही बनाये गये हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें