सेल्स टैक्स विभाग व्यवसायियों को भेज रहा नोटिस
Advertisement
व्यवसायियों को अब देना होगा पेशाकर
सेल्स टैक्स विभाग व्यवसायियों को भेज रहा नोटिस बिहारशरीफ : राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नया आदेश जारी किया गया है. नये नियम के अनुसार व्यवसायियों से अब पेशा कर की वसूली की जायेगी. इसके लिए सेल्स टैक्स कार्यालय द्वारा रणनीति बनायी जा रही है. कर के दायरे में कई तरह के व्यवसाय करनेवाले […]
बिहारशरीफ : राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नया आदेश जारी किया गया है. नये नियम के अनुसार व्यवसायियों से अब पेशा कर की वसूली की जायेगी. इसके लिए सेल्स टैक्स कार्यालय द्वारा रणनीति बनायी जा रही है. कर के दायरे में कई तरह के व्यवसाय करनेवाले को लाया गया है. जिला स्तर पर सर्वे करके व्यवसायियों को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस के बाद भी निबंधन नहीं लेनेवाले व्यवसायियों पर पेनाल्टी की जायेगी.
निजी क्लिनिक से लेकर जांच घरों से वसूला जायेगा पेशाकर:
वैसे पेशा करनेवाले लोग आमदनी तो खूब कर रहे हैं, लेकिन टैैक्स नहीं दे रहे हैं. वैसे लोगाें से पेशाकर की वसूली की जायेगी. जिले में संचालित निजी क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर, होटल, सिनेमा, कोचिंग संस्थान, पेट्रोल पंप, भाड़े पर चलानेवाले वाहनमालिकों से पेशाकर लिया जायेगा. अगले पांच दिनों में इन लोगों से निबंधन कराने की अपील सेल्स टैक्स कार्यालय शुरू कर देगा.
साल में देने होंगे 2500 रुपये
टैक्स के दायरे में आनेवाले व्यवसायियों को साल में 2500 रुपये हर हाल में देना होगा. टैक्स नहीं जमा करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. सरकार का सोच है कि आय करनेवाले व्यवसायी पेशाकर हर हाल में देकर सभ्य नागरिक होने के दायित्व का पालन करें. इसी माह में यह अभियान चला कर टैक्स की वसूली की जायेगी ताकि मार्च माह में अधिक- से- अधिक राजस्व की प्राप्ति की जा सके.
15 फरवरी के बाद से कपड़ा व्यवसायियों पर कसेगा शिकंजा:
कपड़ा व मिठाई दुकानदारों पर 15 फरवरी के बाद से शिकंजा कसा जायेगा. इससे इन व्यवसायियों को निबंधन कराने को कहा गया है. निबंधन नहीं करानेवाले पर कार्रवाई कर पेनाल्टी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement