संस्कार विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल
Advertisement
संस्कार से बनता है समाज : सांसद
संस्कार विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया बिहारशरीफ : स्थानीय श्रृंगारहाट स्थित संस्कार स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और अपने बेहतर भाषण शैली से सांसद कौशलेंद्र कुमार से लेकर उपस्थित सारे अतिथियों और अभिभावकों को कायल कर […]
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया
बिहारशरीफ : स्थानीय श्रृंगारहाट स्थित संस्कार स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और अपने बेहतर भाषण शैली से सांसद कौशलेंद्र कुमार से लेकर उपस्थित सारे अतिथियों और अभिभावकों को कायल कर दिया.
बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर स्कूल की भी गरिमा को चार चांद लगाया. इस वार्षिकोत्सव समारोह के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों में संस्कार होने से ही एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि संस्कार स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को दिया जा रहा बेहतर शिक्षा, अनुशासन और संस्कार एक दिन देश के काम आयेगा.
इस अवसर पर केएसटी कॉलेज के प्राचार्य सह इस विद्यालय के संरक्षक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों में आज संस्कार की बहुत जरूरत है तभी देश की नींव मजबूत होगी. महाबोधी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कार से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है और इसमें संस्कार स्कूल बेहतर काम कर रहा है.
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अरूण कुमार वर्मा ने बाल अधिकार नियम का जिक्र करते हुए सरकार के कार्य को सराहा और भविष्य के लिए गरीब के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही. प्रशिक्षु डीएसपी इमरान परवेज ने बच्चों को सफलता के मार्ग दिखाये तथा संस्कार की बात बतायी. इस विद्यालय के निदेशक डॉ. उमेश प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस विद्यालय का तीन वर्ष पूरा हो रहा है. और यह विद्यालय तेजी के साथ शिक्षा के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है,
जिसमें बच्चों और अभिभावकों का पूरा श्रेय जाता है. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ई. सुधांशु रंजन ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अव्वल होना चाहिए, इससे मानसिक विकास भी होता है. इस मौके पर बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. बच्चों के इस कार्यक्रम से उपस्थित छात्र, अभिभावक और शिक्षक झूम उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement