लगाया नारा- शराब का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर-परिवार, थरथरी बाजार में मद्य निषेध जागरूकता अभियान को ले निकाली गई रैली
Advertisement
नशा विरोधी मुहिम में जुटे टोला सेवक, चलायी जागरूकता
लगाया नारा- शराब का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर-परिवार, थरथरी बाजार में मद्य निषेध जागरूकता अभियान को ले निकाली गई रैली थरथरी : सोमवार को साक्षर भारत के प्रखंड संयोजक, समन्वयक, टोला सेवक व प्रेरकों ने थरथरी बाजार में मद्य निषेध जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. यह रैली केआरपी सुरेंद्र प्रसाद की […]
थरथरी : सोमवार को साक्षर भारत के प्रखंड संयोजक, समन्वयक, टोला सेवक व प्रेरकों ने थरथरी बाजार में मद्य निषेध जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. यह रैली केआरपी सुरेंद्र प्रसाद की देखरेख में थरथरी बाजार होते हुए अंचल कार्यालय तक निकाली गयी.
रैली में महिलाओं ने नारा लगा रही थी ” शराब का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर-परिवार…” रैली में वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल युवा वर्ग को बरबाद कर रही है. वहीं परिवारों में कलह और आर्थिक स्थिति को कमजोर करती है. इसके कारण कई परिवार बरबादी के कारण कई परिवार बरबादी के कगार पर आ जाते हैं.
समाज में तेजी से फैल रहे नशा रूपी कुरीति पर काबू पाने के लिए इस वर्ष के पहली अप्रैल से राज्य सरकार ने सूबे में शराब बंदी कानून लागू करने की ईमानदार कोशिश करेगी. इस जागरूकता रैली में रवि कुमार, टोला सेवक श्रवण कुमार, प्रमोद चौधरी, श्याम, वरण मांझी, सरोज कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रेरक गीता कुमारी, संजू कुमारी, रूंती कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement