राजगीर : राष्ट्रीय वेंडर दिवस को संबोधित करते हुए राजगीर विधायक रवि ज्योति ने कहा कि फुटपाथी साथी हर विपत्तियों को झेल कर आम जनता की सेवा करते और उसी से अपना व अपने परिवार की परवरिश करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार फुटपाथियों के लिए कल्याणक नीतियां लायी है. राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस का एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, स्थानीय विधायक रवि ज्योति,समन्वयक अमित पासवान ने संयुक्त रूप से किया.
संघ के अध्यक्ष गोपाल भदानी ने कहा कि हम और हमारे साथी फुटपाथ पर रोजगार अवश्य करते हैं पर हमारी सोच समाज और राष्ट्र के प्रति बेहद ऊंची है. सड़क पर गुजर-बसर करने वाले हर दिन कोपभाजन का शिकार होते हैं. उन्होंने कहा कि मंच के प्रयास से राजगीर में भी वेंडर जोन कमेटी गठित हो गयी है. उन्होंने पीएचइडी कैंपस के किनारे दुकान बना कर देने की मांग की.
इस मौके पर उमराव प्रसाद निर्मल, डॉ. रणवीर सिंह, नगर उपाध्यक्ष श्यामदेव राजवंशी, वार्ड पार्षद डॉ. प्रवीण कुमार, एम.के. मिश्रा, मीरा कुमारी, राजद नेता अशोक यादव, सूरज यादव, श्रवण यादव, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, अजय यादव, कारू यादव, अनीता गुप्ता, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.