राज्य के विकास में खेलकूद का बहुमूल्य योगदान
Advertisement
खेल में असीम संभावनाएं: मंत्री
राज्य के विकास में खेलकूद का बहुमूल्य योगदान राजगीर : ग्रामीण विकास कार्य व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार के असीम संभावनाएं हैं. सिर्फ इसे सौहार्दपूण वातावरण में खेलने की आवश्यकता है. उन्होंने आयोजकों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया. बुधवार को राजगीर में स्पोर्ट्स […]
राजगीर : ग्रामीण विकास कार्य व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार के असीम संभावनाएं हैं. सिर्फ इसे सौहार्दपूण वातावरण में खेलने की आवश्यकता है. उन्होंने आयोजकों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया.
बुधवार को राजगीर में स्पोर्ट्स क्लब नालंदा के तत्वावधान में की गई खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंत्री श्रवण कुमार,सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा,राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार आज हर अच्छे कार्य में अच्छा कर रहा है. समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि मैदान में लड़कियां भी भाग ली है. यह तो और ही अच्छी बात है. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया खेल प्रतियोगिता से मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होती है. किसी भी राज्य के विकास में खेलकूद का बहुमूल्य योगदान है. विकसित व शिक्षित राज्य का खेल और खेल के प्रति रुचि अलग मिशाल है.
विधायक रवि ज्योति ने कहा कि भगवान बुद्ध की पावन धरा में कण कण में दैविक शक्तियां है,
जो जैसा प्रयोग करेगा. उसे वैसा ही लाभ मिलेगा. अध्यक्षीण भाषण में अध्यक्ष सनने गुप्ता ने कहा कि राज्य की अमन और चन का माहौल ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया है. उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत और प्रशंसा करते बताया की यह मेगा मैच बीस दिनों तक निरंतर चलता रहेगा. राज्य के विभिन्न जिलों के करीब चालीस टीमों ने भाग लिया है. सभी सफल विजेताओं को पुरस्कृत भी की जायेगी. इस मौके पर संजय कुमार,हरीश चंद्र प्रसाद,नगर उपाध्यक्ष श्यामदेव राजवंशी,प्रखंड जदयू अध्यक्ष मीरा कुमारी,मोहन वर्णवाल,अजय राजवंशी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement