बिहारशरीफ : झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआइ) के एक सक्रिय सदस्य को नालंदा पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से तीन पिस्टल, छह जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है. बरामद एक पिस्टल में मेड इन यूएसए लिखा है. इसकी गिरफ्तारी गुप्त […]
बिहारशरीफ : झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआइ) के एक सक्रिय सदस्य को नालंदा पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से तीन पिस्टल, छह जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है. बरामद एक पिस्टल में मेड इन यूएसए लिखा है.
इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार हरनौत थाने क्षेत्र के चंडी मोड़ से की गयी. गिरफ्तार पीएलएफआइ के सदस्य की पहचान नालंदा जिले के थरथरी थाने के बासोडीह गांव निवासी वंशी महतो के पुत्र पेवन कुमार उर्फ रंजीत कुमार उर्फ कृष्णा उर्फ पिंटू के रूप में की गयी है. यह जानकारी नालंदा के एसपी विवेकानंद ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को एकंगरसराय स्थित एक डॉक्टर के घर पर
हरनौत से पीएलएफआइ…
लेवी को लेकर इसने ही गोलीबारी की थी. घटना को अंजाम देकर यह जिले से फरार होने के फिराक में था. लेकिन, समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीएलएफआइ के बिहार व झारखंड का जोन कमांडर गणेश शंकर के नेतृत्व में यह उग्रवादी संगठन काम कर रहा है. एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा उग्रवादी संगठन का यह सक्रिय सदस्य झारखंड के सिमडेगा जिले के महाबुआन थाने के आमाटोली के जंगल में पिछले एक चार जनवरी को हुए पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था.
अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसने यह जानकारी पुलिस को दी है. इस मुठभेड़ में इसके दो साथी विमल जी व विश्वनाथ जी मारे गये थे. एक प्रश्न के जवाब में एसपी ने बताया कि पीएलएफआइ प्रलोभन देकर अपने संगठन में युवाओं की भरती करते हैं. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि नालंदा जिले के किन स्थानों से कितने युवा संगठन में भरती हो कर इनके लिए काम कर रहे हैं.
डीआइजी करेंगे पुरस्कृत : एसपी
पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करनेवाले हरनौत थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस पदाधिकारियों को डीआइजी पुरस्कृत करेंगे. पुरस्कृत होनेवालों में थानाध्यक्ष सिंधुशेखर सिंह,पु.अ.नि राजनंदन,स.अ.नि ब्रजकिशोर सिंह,सिपाही 672 धमेंद्र कुमार,पीटीसी राजनीति प्रसाद,सिपाही राघव राय व डीपीसी शमीम खां शामिल हैं.