हिलसा (नालंदा) : सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने का जो मुहिम चलाया गया है, उसका असर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में जिला चिकित्सा पदाधिकारी सुबोध प्रसाद सिंह द्वारा ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर एवं कर्मी को औचक निरीक्षण में पकड़ कर किया एवं अन्य कर्मी को भी लापरवाह न बनने की नसीहत दी.
इस आशय की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि अस्पतालों से चिकित्सक एवं कर्मी को गायब रहने कि शिकायतें मिल रही थी. जिसकी निरीक्षण किया गया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई कर्मी गायब मिले.