बिहारशरीफ : बुधवार की दोपहर एक जुगाड़ गाड़ी का चालक यात्री बस की चपेट में आ गया.घटना के तत्काल बाद उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के कोसुत गांव के पास घटी.घटना के बाद संबंधित थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल […]
बिहारशरीफ : बुधवार की दोपहर एक जुगाड़ गाड़ी का चालक यात्री बस की चपेट में आ गया.घटना के तत्काल बाद उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के कोसुत गांव के पास घटी.घटना के बाद संबंधित थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के झींगनगर निवासी देवेंद्र पासवान का 35 वर्षीय पुत्र धर्मवीर पासवान अपने बड़े भाई मनोज पासवान की जुगाड़ गाड़ी से अपनी जुगाड़ गाड़ी को बांध कर सिलाव से घर लौट रहा था,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस की चपेट में आ गया.घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से उठा कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंची मृतक की मां शांति देवी जैसे ही अपने पुत्र के शव को देखी वह सदमे में चली गयी.पास खड़े अपने दूसरे पुत्र व रिश्तेदारों से बार-बार पुत्र के इलाज को लेकर दबाव बना रही थी.वहीं शव के पास खड़ी पत्नी ममता पति के शव से लिपट कर चीत्कार मार के रो रही थी.गोद में रही एक वर्ष की पुत्री मां को रोता देख जोर-जोर से रोने लगती है.
वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देख कर अफसोस जता रहे थे.