बिहारशरीफ : बिंद प्रखंड के लालू बिगहा गांव में निजी मकान पर बुलडोजर चलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी अफजल हुसैन ने लालू बिगहा जाकर पूरी तहकीकात की. अफसोस जताते हुए पूरे गांव वासियों के सामने कहा कि वे ठेकेदार को घर ध्वस्त करने का आदेश नहीं दिया था. अगर ठेकेदार ने ऐसा किया है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पहले जो सर्वे हुआ था.
उसी के नक्शे के आधार पर रोड बनाने का आदेश दिया गया था. गांव वालों ने कहा कि विपिन पांडेय, अर्जुन प्रसाद, सुधीर प्रसाद, रामचंद्र बिंद, साधु बिंद आदि ने आमसभा में सामुदायिक भवन के नाम पर हस्ताक्षर किये थे ना कि रोड बनाने के नाम पर. लेकिन जब रोड बनाने के नाम पर मकान ध्वस्त होने लगा तब गांव वाले सकते में आ गये.
और आनन फानन में जिलाधिकारी के पास जाकर इसकी शिकायत की. इन ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को बताया कि उनसे धोखे से सामुदायिक भवन के नाम पर आमसभा में हस्ताक्षर करा लिया गया है. फलस्वरूप अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव वालों के इस विरोध के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.